सामने आई Singer Raju Punjabi की मौत की असली वजह, Shoping करते वीडियो भी वायरल
Mhara Hariyana News, Hisar (हरियाणा)
Raju Punjabi ने 19 अगस्त को Hisar में एक Readymade Garments की दुकान से कपड़े खरीदे थे। इस दौरान वे कुछ देर तक दुकान संचालक से बातचीत भी करते रहे। उनकी Shoping का CCTV फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल रहा।
हरियाणवी Singer Raju Punjabi की मौत लीवर में इंफेक्शन फैलने से हुई। पीलिया होने पर उन्हें आठ अगस्त को Hisar के जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यूरोलॉजिस्ट Dr. Vivek की टीम ने उनका उपचार किया। उन्हें अस्पताल के उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) में रखा गया था। 17 अगस्त तक उनका उपचार चला। हालत में सुधार होने पर Doctors ने उन्हें घर भेज दिया था।
इसके बाद 21 अगस्त सोमवार सुबह करीब दस बजे राजू की हालत दोबारा से बिगड़ने लगी। BP लो हो गया था, शरीर में खून की कमी थी। इसके चलते उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया था।
Doctors के अनुसार Raju Punjabi के लीवर में इंफेक्शन के कारण उनके पेट में पानी भर गया था। Doctors ने उनके पेट से 750 ग्राम पानी भी निकाला था। मंगलवार सुबह 4 बजकर 38 मिनट पर Raju Punjabi ने अंतिम सांस ली।
तीन दिन पहले Shoping करने निकले थे
Raju Punjabi ने 19 अगस्त को Hisar में एक Readymade Garments की दुकान से कपड़े खरीदे थे। इस दौरान वे कुछ देर तक दुकान संचालक से बातचीत भी करते रहे। उनकी Shoping का CCTV फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल रहा। Raju Punjabi ने Hisar के कैमरी रोड अपना स्टूडियो बनाया हुआ था। इसमें वह अपने गानों की रिकॉर्डिंग करते थे। यहां कई बार उनके सहयोगी कलाकार भी आते रहते थे।