logo

आने वाली बॉलीवुड फिल्म का गाना श्री बाबा तारा जी कुटिया में हुआ शूट

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रोतेला और रश्मि देसाई शूटिंग में हुई शामिल
 
a

सिरसा। रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा जी कुटिया (श्री तारकेश्वर धाम) में सोमवार देर रात तक आने वाली बॉलीवुड फिल्म के एक गाने की शूटिंग हुई। जिसमें फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रोतेला और रश्मि देसाई पर गीत फिल्माया गया। इस मौके पर सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीपो गोपाल कांडा और उनके अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा का पूरा परिवार मौजूद था।

पूरी फिल्म कास्ट और फि ल्म निर्माण में जुटी पूरी टीम के सदस्य कुटिया की भव्यता, सुंदरता और धार्मिक महत्व को देखकर गदगद दिखाई दिए। बाबा की समाधि पर सभी ने शीश नवाकर एक और जहां फिल्म की सफलता की कामना ही वही सर्वमंगल कामना को लेक र प्रार्थना भी की।


आने वाली बॉलीवुड फिल्म के एक गाने की शूटिंग को लेकर मुंबई से फिल्म निर्माण में जुटी सभी टीमें दो दिन पहले ही सिरसा पहुंच गई थी। इस गाने की रिहर्सल सुबह दस बजे से शुरू हुई और तीन बजे तक कई चरणों में हुई। दोपहर बाद फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रोतेला और रश्मि देसाई शूटिंग में  शामिल हुई। जिन्हें देखने के लिए हजारों दर्शक सुबह से ही कुटिया में डेरा डाले हुए थे जैसे ही फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रोतेला और रश्मि देसाई 108 फुट ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा के  समक्ष पहुंची लोगों ने उन्हें मोबाइल कैमरे में कैद शुरू करना शुरू कर दिया।

इसके बाद डायरेक्टर और कोरियोग्राफर ने उन्हें कुछ समझाया, इसके बाद शूटिंग शुरू हुई, कुछ टेक और रिटेक के बाद दो अन्य स्थानों पर शूट हुआ। इस मौके पर विधायक गोपाल कांडा, उनकी धर्मपत्नी सरस्वती कांंडा, भाई गोबिंद कां्रडा, पत्नी सरिता कांडा, संगीता कांडा, कोकिला अग्रवाल, लखराम कांडा-छवि कांडा,  सुशीला कांडा, हर्षा कांडा, दया कांडा, संस्कृति कांडा, लाभांशी कांडा, धवल कांडा, धैर्य कांडा शुभम कांडा, जलज अग्रवाल, माधव अब्रवाल आदि मौजूद थे।

 संत बाबा तारा जी और सिरसा वासियों को प्रणाम करती हूं: उर्वशी रोतेला
फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रोतेला ने एक भेंट में कहा कि सिरसा में श्री बाबा तारा कुटिया तारकेश्वर धाम है,  काफी नाम सुना था। आज यहां फिल्म शूटिंग के लिए आई हूं। बहुत अच्छा लगा है। इस दिव्य धाम में काफी पॉजिटिव एनर्जी है। वाइब्रेशन है। एक अद्भुत शक्ति यहां आकर मिली है। श्री बाबा तारा जी की यह तपोभूमि है। सिरसा के विधायक   गोपाल कांडा और श्री गोबिंद कांडा  ने अपने गुरुजी की तपोभूमि को दिव्य धाम के रूप में विकसित किया है। गोपाल कांडा  के धार्मिक और सामाजिक कार्यों के बारे में अब तक सुना ही था। सिरसा में आप सभी के बीच आकर देख लिया। आज गाने की शूटिंग के साथ साथ बाबा जी का आशीर्वाद भी मिला है। अनुशासन बनाए रखने वाली सिरसा की जनता का बहुत बहुत धन्यवाद।

विशाल शिव मूर्ति के नीचे शूटिंग करना बहुत शानदार-यादगार रहा
फिल्म रश्मि देसाई ने कहा कि  सिरसा के विधायक और बाबा तारा जी के शिष्य   गोपाल कांडा  का शुक्रिया अदा करती हूं। इन्हीं की प्रेरणा से यहां शूटिंग के लिए आई हूं। बाबा तारा जी की इस दिव्य कुटिया में और भगवान शिव की इस विशाल मूर्ति के नीचे मेरे लिए शूटिंग करना बहुत शानदार यादगार रहा है। श्री तारा बाबा जी ने यहां तपस्या की। कुटिया में जो अध्यात्म और भक्ति की शक्ति है उसे मैने शूटिंग के दौरान महसूस किया। ऐसी दिव्य और भव्य धार्मिक लोकेशन पर गाने की शूटिंग करने का मुझे मौका मिला है। मेरे लिए आज का दिन और यह शूटिंग यादगार बन गई है। गोपाल कांडा, गोबिंद कांडा और उनके परिवार का धन्यवाद।