logo

राजनीति में दो-दो हाथ करती दिखेंगी कंगना? एक्ट्रेस ने खोले दिल के राज

 
राजनीति में दो-दो हाथ करती दिखेंगी कंगना? एक्ट्रेस ने खोले दिल के राज

Mhara Hariyana News, New Delhi

बॉलीवुड अभिनेत्री Kangna रणौत आए दिन किसी न किसी पर निशाना साधने से लेकर मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। अभिनेत्री की हद से ज्यादा मुखरता उन्हें कभी-कभी मुश्किल में डाल देती हैं। जहां एक तरफ Kangna बॉलीवुड में फैले पॉलिटिक्स पर अपनी राय रखती हैं, वहीं वह देश के गंभीर मुद्दों पर भी खुलकर बोलती हैं। 
इतना ही नहीं अभिनेत्री अक्सर पीएम मोदी जैसे राजनेताओं का पक्ष लेती दिखाई देती हैं, जिसकी वजह से लोग Kangna के Politics में उतरने की बात करते हैं। लेकिन अभिनेत्री इस पर चुप्पी साधे रखती थीं, हालांकि हाल में एक Interview में Kangna ने पॉलिटिक्स में एंट्री पर खुलकर बात की है। 

Politics के माध्यम से अपने देश की सेवा करने का मौका दिया जाएगा, तो वह इसे स्वीकार करेंगी

अभिनेत्री Kangna रणौत ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए Interview में पहली बार Politics में आने पर खुलकर बात की है। अभिनेत्री का कहना है कि अगर उन्हें कभी भी Politics के माध्यम से अपने देश की सेवा करने का मौका दिया जाएगा, तो वह इसे स्वीकार करेंगी। हालांकि, अभिनेत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह जनता है जो तय करेगी कि वे उसे वह अवसर देना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि वह पहले खुद को 'सॉफ्ट' आर्टिस्ट मानती हैं और मानती हैं कि Politics की दुनिया 'कठोर' होती है।

मैं एक राजनेता बनना चाहती हूं, तो यह एक अश्लील सोच है

एक Interview में Kangna से पूछा गया कि क्या वह Politics में आने को तैयार हैं? इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'अगर आप कहते हैं, मैं एक राजनेता बनना चाहती हूं, तो यह एक अश्लील सोच है। हमें यह खुद नहीं कहना चाहिए, जनता को यह कहना चाहिए।

जो सत्ता के पद पर हैं, जो इन चीजों को नियंत्रित करते हैं, उन्हें यह कहना चाहिए। मैं इसके बारे में क्या महसूस करता हूं यह अप्रासंगिक है। यह जनता को तय करना है और जो सत्ता में हैं वे मुझे अवसर दें। मैं यह फैसला उन पर छोड़ती हूं।'

Politics की दुनिया कठिन है
Kangna रणौत ने आगे कहा, 'मेरे पास इतना खूबसूरत काम है, मैं इतनी खूबसूरत जगहों पर जाती हूं। लेकिन Politics की दुनिया कठिन है। कला एक शुद्ध प्रोफेशन है। कलाकारों पर सरस्वती की कृपा होती है और हम सभी जानते हैं कि Politics की दुनिया हमेशा कितनी क्षमाशील रही है।

उस दुनिया का हिस्सा बनना मेरा स्वाभाविक रुझान नहीं है, मैं दिल से एक सॉफ्ट आर्टिस्ट हूं। मैं हमेशा कला से जुड़ा रहना चाहती हूं। लेकिन अगर मुझे अपने देश की सेवा करने और निस्वार्थ होने का अवसर मिला, तो मैं इसे जरूर लूंगी। अगर मेरे देश को मेरी जरूरत है, तो मैं वहां हूं।'

Kangna रणौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री इस समय अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। इसके साथ ही उनके पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं। इमरजेंसी का उन्होंने निर्देशन भी किया है। इसके अलावा वह 'तेजस' और 'चंद्रमुखी 2' में नजर आएंगी।