logo

Satluj नदी की Flood में बहा पुल, 18 स्कूलों में 29 तक छुट्टी, कालू वाला में पानी ने मचाई तबाही

 
Satluj नदी की Flood में बहा पुल, 18 स्कूलों में 29 तक छुट्टी, कालू वाला में पानी ने मचाई तबाही

फिरोजपुर (पंजाब) 
India-Pakistan border पर बसे गांव ढाणी नत्था सिंह वाला में Satluj नदी अचानक उफान पर आ गई। पानी की मार से नदी पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण कंटीली तार पार की पांच ढाणियों का जलालाबाद से संपर्क टूट गया है।

उधर, प्राकृतिक आपदा से प्रभावित ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन के प्रति भारी रोष देखने को मिल रहा है। ढाणी नत्था सिंह वाला जहां से India-पाक border की दूरी महज डेढ़ किमी है, में नदी में उफान से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से Satluj नदी में आई Flood के कारण दो Boat की मांग की थी लेकिन प्रशासन ने सिर्फ एक Boat मुहैया करवाई है। Boat में सिर्फ 10 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है। 

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे ग्रामीणों को राशन, मेडिकल सहायता और पशुओं का चारा नहीं मुहैया करवा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि नदी का पुल भी बह गया है। इस कारण गांव का शहर से संपर्क टूट गया है।

कालू वाला में Flood ने मचाई तबाही, गिरे House, छतों पर बैठे ग्रामीण
मंगलवार को कालू वाला में Flood से कई House ढह गए। ग्रामीण अपने Houses की छत पर सामान लेकर बैठे हैं। कई ग्रामीणों ने वहां बने सरकारी Primary स्कूल में पनाह ली है। पानी घरों में घुस गया है। कालू वाला गांव तीन ओर से नदी से घिरा है। नदी और गांव एक जैसे महसूस हो रहे हैं। कई लोग अपने पशुओं के साथ वहां पर फंसे हैं।

मलकीत सिंह व सतनाम सिंह ने बताया कि नदी उफान पर है। नदी का पानी उनके गांव में तेजी से बढ़ रहा है। पानी ने कई Houses को नुकसान पहुंचाया है। कुछ House पानी के कारण गिर चुके हैं।

बहुत से ग्रामीण अपने खाने-पीन और अन्य घरेलू सामान लेकर Houses की छत पर बैठे हैं। कई ग्रामीणों ने यहां बने सरकारी Primary स्कूल में पनाह ली है। पानी से नौ बहराम शेर सिंह वाला गांव को भी नुकसान पहुंचा है।

फिरोजपुर के आठ व फाजिल्का के 10 स्कूल 29 जुलाई तक बंद
उधर, फिरोजपुर के आठ और फाजिल्का के 10 स्कूलों में 29 जुलाई तक छुट्टी घोषित की है। उक्त स्कूल Flood प्रभावित गांव में हैं। डीसी राजेश धीमान ने कहा कि Flood प्रभावित गांवों में स्थापित स्कूल जैसे सरकारी स्कूल आले वाला, सरकारी सेकेंडरी स्कूल धीरा-घारा, सरकारी सेकेंडरी स्कूल नौ बहराम शेर सिंह वाला, सरकारी Primary स्कूल धीरा-घारा, निहाला लवेरा, कालेके हिठाड़ व बंडाला के स्कूल में 25 जुलाई से 29 जुलाई तक छुट्टी घोषित की है।

फाजिल्का की डीसी डॉ. सेनू दुग्गल ने कहा कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंगड़ भैनी, सरकारी Primary स्कूल गुलाबा भैनी, सरकारी Primary स्कूल ढाणी न्योता सिंह, सरकारी Primary स्कूल दोना नानका, सरकारी Primary स्कूल तेजा रुहेला, सरकारी Primary स्कूल गट्टी नंबर 1, सरकारी Primary स्कूल मुहार जमशेर, सरकारी Primary स्कूल महात्म नगर, सरकारी Primary स्कूल ढाणी नत्था सिंह और सरकारी Primary स्कूल आतू वाला 29 जुलाई तक बंद रहेंगे।