Hindenburg Research रिपोर्ट पर अडानी ग्रुप के CFO की सफाई, Report को बताया आधारहीन
Adani Group's CFO clarifies on Hindenburg Research report, says the report is baseless
Wed, 25 Jan 2023

Adani Groupने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को पूरी तरह से आधारहीन और तथ्यों से परे बताया है. अडानी ग्रुप के सीएफओ जुगशिंदर सिंह ने कहा कि कंपनी पर जिस तरह के आरोप लगाए गए हैं उनमें किसी तरह का कोई फैक्ट नहीं है और यह दुर्भावाना से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा कि वो हैरान हैं कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने हमसे संपर्क करने या तथ्यात्मक मैट्रिक्स को वेरिफाई करने का कोई प्रयास नहीं किया और 24 जनवरी 2023 को एक रिपोर्ट प्रकाशित कर दी. अडानी के ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने एक बयान में कहा, रिपोर्ट गलत सूचनाओं और बासी, निराधार और बदनाम आरोपों का एक दुर्भावनापूर्ण संयोजन है, जिसे भारत की सर्वोच्च अदालतों की ओर से खारिज कर दिया गया है.