logo

Gautam Adani की गैस कंपनी की बढ़ गई हैसियत, टाटा और रिलायंस की निकली हवा

आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 82,480.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59 फीसदी के प्रॉफिट में रहा.
 
Gautam Adani की गैस कंपनी की बढ़ गई हैसियत, टाटा और रिलायंस की निकली हवा
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, News Desk
इस सप्ताह Gautam Adani की गैस कंपनी Adani Total Gas का शेयर बाजार में काफी अचछा रिस्पांस देखने को मिला. गौतम अडानी की दूसरी कंपनी अडानी टोटल टॉप 10 कंपनी में शामिल हुई. उससे पहले अडानी इंटरप्राइजेज का नाम शामिल हुआ था. इस सप्ताह अडानी टोटल के मार्केट में 22,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ. वहीं दूसरी ओर रिलायंस और टाटा की टीसीएस के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली.


आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 82,480.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59 फीसदी के प्रॉफिट में रहा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किस कंपनी के मार्केट कैप में तेजी देखने को मिली और किस कंपनी के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली.


इन कंपनियों के मार्केट में देखने को मिला इजाफा
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 82,480.67 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 33,432.65 करोड़ रुपये बढ़कर 9,26,187.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सबसे अधिक लाभ में एचडीएफसी बैंक ही रहा.
शीर्ष 10 की सूची में पहली बार शामिल होने वाली अडानी टोटल गैस का मार्केट कैप 22,667.1 करोड़ रुपये बढ़कर 4,30,933.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एचडीएफसी की बाजार हैसियत 17,144.18 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,067.07 करोड़ रुपये पर आ गई.
इन्फोसिस के मार्केट कैप 9,236.74 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,41,921.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन कंपनियों के मार्केट कैप में देखने को मिली गिरावट
हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का बाजार पूंजीकरण 17,246 करोड़ रुपये टूटकर 5,98,758.09 करोड़ रुपये पर आ गया
रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 16,676.24 करोड़ रुपये के नुकसान से 16,52,604.31 करोड़ रुपये रह गई.
एलआईसी का मूल्यांकन 8,918.25 करोड़ रुपये घटकर 4,41,864.34 करोड़ रुपये पर आ गया.
एसबीआई का मार्केट कैप 7,095.07 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,28,426.26 करोड़ रुपये पर आ गया.
टीसीएस की बाजार हैसियत 4,592.11 करोड़ रुपये घटकर 12,30,045 करोड़ रुपये पर आ गई.
आईसीआईसीआई बैंक की 1,960.45 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 6,07,345.37 करोड़ रुपये रह गई.