logo

अब अमेरिका की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में मुकेश अंबानी, ये है मामला

मुकेश अंबानी अब एक और कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी दुनिया के उन उद्योगपतियों में शामिल हैं, जो Josh Kushner द्वारा शुरू की गई थ्राइव कैपिटल को खरीदने की रेस में हैं.
 
अब अमेरिका की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में मुकेश अंबानी, ये है मामला
WhatsApp Group Join Now

अब अमेरिका की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में मुकेश अंबानी, ये है मामला
TV9 Bharatvarsh | Edited By: राघव वाधवा Updated on: Jan 25, 2023 | 1:49 PM
मुकेश अंबानी अब एक और कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी दुनिया के उन उद्योगपतियों में शामिल हैं, जो Josh Kushner द्वारा शुरू की गई थ्राइव कैपिटल को खरीदने की रेस में हैं.
अब अमेरिका की इस कंपनी को खरीदने की तैयारी में मुकेश अंबानी, ये है मामलामुकेश अंबानी अब एक और कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं.
Image Credit Source: File Photo
मुकेश अंबानी अब एक और कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी दुनिया के उन उद्योगपतियों में शामिल हैं, जो Josh Kushner द्वारा शुरू की गई थ्राइव कैपिटल को खरीदने की रेस में हैं. भारत के मुकेश अंबानी, ब्राजील के Jorge Paulo Lemann और फ्रांस के Xavier Niel इस कंपनी में 3.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस हिस्सेदारी को लेने के लिए व्यक्ति को 175 मिलियन डॉलर का निवेश करना होगा.


कई दूसरे उद्योगपति भी रेस में मौजूद
इसके अलावा केकेआर एंड कंपनी के फाउंडर Henry Kravis और वॉल्ट डिजनी कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Robert Iger भी कंपनी को खरीदने की रेस में हैं.

आज की बड़ी खबरें
थ्राइव ने मंगलवार को मीडियम पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा है कि इन असाधारण ऑपरेटर्स ने नामी संस्थान बनाए हैं, भौगोलिक तौर पर अच्छी स्थिति हासिल की है, अपने लोकप्रिय ब्रांड्स को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया है और नए उद्योगों को पूरी तरह खड़ा किया है.

डील के तहत, थ्राइव की वैल्यू 5.3 अरब डॉलर है, जो 2021 में 3.6 अरब डॉलर पर रही थी, जब उसने कुछ हिस्सेदारी को गोल्डमैन सेक्स ग्रुप इंक की यूनिट को बेचा था. यह जानकारी न्यू यॉर्क में बेस्ड थ्राइव की प्रवक्ता ने दी है. मैनेजमेंट के कुल एसेट्स पिछले साल 15 अरब डॉलर पर पहुंच गए थे.

कंपनी ने पिछले साल किया था निवेश
थ्राइव ने गोल्डमैन सेक्स की हिस्सेदारी को दोबारा खरीद लिया है. कंपनी ने मीडियम पर बताया कि उसने ग्रुप के पास मौजूदा हिस्सेदारी समान है. वॉल स्ट्रीट जरनल ने सबसे पहले हिस्सेदारी की बिक्री को लेकर रिपोर्ट पब्लिश की थी.

निवेश दुनिया भर के कुछ सबसे अमीर लोगों के कलेक्शन को दिखाता है. अंबानी दुनिया के 12वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडैक्स के मुताबिक, उनकी दौलत 84.7 अरब डॉलर पर मौजूद है. वहीं, ब्राजील के सबसे अमीर व्यक्ति Lemann की नेट वर्थ 21.1 अरब डॉलर है. उधर, इंडैक्स के मुताबिक, Kravis 9.5 अरब डॉलर और Niel के पास 8.1 अरब डॉलर की निजी दौलत है.