logo

एक साल में नौ हजार सोना तो चांदी 13 हजार रुपये हुई महंगी, त्योहारी सीजन में बढ़ी सोने और चांदी की मांग

 
d

Sona Chandi निवेशक सोने के बिस्किट व ईंट खरीदना पसंद कर रहे हैं। त्योहारी सीजन के बाद शुरू होने वाले शादी के सीजन को लेकर भी लोग खरीदारी कर रहे हैं।चांदी के बर्तन व मूर्तियों की मांग ज्यादाइस बार लोग स्टील के बर्तन से ज्यादा चांदी के बर्तन खरीद रहे हैं। चांदी के बर्तन लोग उपहार में भी दे रहे हैं।

सोने व चांदी की कीमत दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। नवंबर 2022 की अपेक्षा नवंबर 2023 में सोना प्रति दस ग्राम नौ हजार व चांदी प्रति किग्रा 13 हजार रुपये महंगी हुई है। बुधवार को 24 कैरेट सोना 61 हजार 200 रुपये प्रति दस ग्राम बिका। सोने चांदी के बढ़ते दामों के बाद भी बाजार पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। त्योहारी सीजन में इनकी मांग और भी बढ़ गई है। संपन्न लोग प्रापर्टी से ज्यादा सोने में निवेश करना पसंद कर रहे हैं।

 

वहीं, निवेशक सोने के बिस्किट व ईंट खरीदना पसंद कर रहे हैं। त्योहारी सीजन के बाद शुरू होने वाले शादी के सीजन को लेकर भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। त्योहार को देखते हुए ज्वेलर्स कई तरह के आफर भी दे रहे हैं। चांदी के बर्तन व मूर्तियों की मांग ज्यादा इस बार लोग स्टील के बर्तन से ज्यादा चांदी के बर्तन खरीद रहे हैं। चांदी के बर्तन लोग उपहार में भी दे रहे हैं।

पूजा के लिए गणेश-लक्ष्मी की चांदी की मूर्ति के साथ, सिल्वर कोटिंग गिफ्ट व आक्सडाइज ज्वैलरी भी पसंद की जा रही है। सराफा कारोबारियों ने मूर्ति, बर्तन व सिक्के हर बजट में उपलब्ध कराए हैं। डायमंड की अंगूठी व हीरों के हार के प्रति संपन्न परिवारों की युवा पीढ़ी का आकर्षण बढ़ा है।

साउथ डिजाइन, टैंपल व एंटिक ज्वैलरी की मांग बढ़ी

नैनीताल रोड स्थित ज्वेलरी कारोबारी प्रदीप बंसल ने बताया कि त्योहारी सीजन के ठीक बाद लगन-मुहूर्त शुरू हो रहा है। ऐसे में शुभ-लाभ व श्री-समृद्धि के पर्व धनतेरस के बाजार में शादी-विवाह के उपहार खरीद की भी धूम है। पर्व पर ठोस गोल्ड, बर्तन आदि की खरीद के साथ गहनों का पूरा सेट लोग खरीद रहे हैं। एंटीक, साउथ डिजाइन, टेंपल, जड़ाव, हैदराबादी और पहाड़ी ज्वैलरी को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। नई डिजाइन में इस बार महिलाओं को रानी का हार और मटर माला खूब पसंद आ रही है।