live in relationship में मिला धोखा: Shakib... मैंने धर्म बदलने तक की सोची, फिर भी तुम नहीं समझे, नोट लिख युवती ने दी जान

Mhara Hariyana News, Ghaziabad
Ghaziabad के वैशाली सेक्टर-3 में Rent के मकान में Live in पार्टनर Shakib के साथ रहने वाली Pinki गुप्ता (23) ने बृहस्पतिवार की रात में किसी समय Sucide कर ली। रात 11 बजे पड़ोसियों को उसका शव पंखे से लटकता नजर आया। Police को उसकी डायरी में सुसाइड नोट मिला।
इसमें Shakib के लिए लिखा है, मैंने धर्म बदलने तक की सोची, फिर भी तुम नहीं समझे, मुझसे अब बर्दाश्त नहीं होता। कौशांबी थाना Police ने Pinki के भाई शिवम की तहरीर पर Sucide के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर Shakib को गिरफ्तार कर लिया है।
बदायूं निवासी राजू गुप्ता की बड़ी बेटी Pinki और गाजीपुर के मुस्तफा के बेटे Shakib के बीच साढ़े चार साल से दोस्ती थी। चार साल से दोनों Live in में इसी मकान में रह रहे थे। Pinki जिम में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी।
उसी जिम में Shakib भी कर्मचारी था। जिम में ही दोनों में नजदीकी बनी और फिर साथ रहने का फैसला किया। शिवम ने बताया कि Shakib, उसके पिता और बहनें Pinki को प्रताड़ित करते थे। मुस्तफा कहता था, तू Sucide कर ले और मेरे बेटे को छोड़ दे।
बहन ने फोन पर कई बार अपनी पीड़ा जाहिर की। Police ने बताया कि Sucide से पहले Pinki की Shakib से फोन पर बात हुई थी। माना जा रहा है कि उसने कुछ ऐसा कहा जिससे Pinki Sucide पर मजबूर हुई।
लव जिहाद का मामला बताकर लगाया जाम
Pinki के परिजनों ने कौशांबी थाने के बाहर हंगामा कर दिया। उनका कहना था कि मामला Sucide का नहीं, हत्या का है। आरोप लगाया कि Shakib ने हत्या करके शव को फंदे से लटकाकर Sucide का रूप दिया है।
Pinki की मां ने कहा, Shakib को फांसी की सजा होनी चाहिए ताकि उसकी जैसी सोच वाले लोगों को सबक मिले। इसी दौरान वहां हिंदू संगठनों के लोग पहुंच गए।
उन्होंने मामला लव जेहाद का बताया और प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने थाने के सामने जाम लगा दिया। ढाई घंटे हंगामा चला। Police अफसरों ने आश्वासन दिया कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस पर लोग शांत हुए।