logo

ब्वॉयफ्रेंड के लिए बीच सड़क पर आपस में भिड़ीं कॉलेज की छात्राएं; देखने वालों का लगा तांता, वीडियो वायरल

 
ब्वॉयफ्रेंड के लिए बीच सड़क पर आपस में भिड़ीं कॉलेज की छात्राएं; देखने वालों का लगा तांता, वीडियो वायरल

Mhara Hariyana News, Siwan : बिहार के सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के Islamiya नगर में स्थित Islamiya college के बाहर छुट्टी के समय सभी छात्र-छात्राएं college से बाहर निकल रहे थे। जैसे छात्राएं college कैंपस से बाहर निकलीं वे मुख्य गेट पर ही मारपीट करने लगीं। बताया जा रहा है कि यह मारपीट कुछ लड़कियों में अपने-अपने Boyfriend को लेकर हो रही थी। इस घटना का एक video social media पर जमकर वायरल हो रहा है।

video के मुताबिक, कुछ छात्राएं नकाब पहने हुई हैं और college के मुख्य गेट पर ही जमकर लड़ाई कर रही हैं। आसपास में देखने वाले लोगों का वहां जमावड़ा लग गया। इसी भीड़ में से किसी ने video बनाकर social media पर वायरल कर दिया। हालांकि इस video की पुष्टि नहीं की जा सकी। यह video सीवान के Islamiya नगर के Islamiya college के मुख्य गेट का बताया जा रहा है।

लोग खड़े होकर हंसते रहे और बनाते रहे video
जानकारी के अनुसार, video में दिख रहीं यह सब लड़कियों में कुछ देर पहले college के अंदर क्लास में Boyfriend के लिए जमकर कहासुनी हुई। बाद में बात और बिगड़ गई और वे सड़क पर झगड़ा करने लगीं। बताया जा रहा है कि पहले एक लड़की का Boyfriend पहले से था, जिनके बीच एक अन्य लड़की entry हुई है। 
इसी बात को लेकर उन्होंने क्लास से लेकर सड़क तक आपस में जमकर मारपीट की। वहीं, आसपास में खड़े लोग हंसते रहे और video बनाते रहे।

इस दौरान कुछ अन्य लड़कियां और पहुंची जो झगड़ा को रोकने की कोशिश करतीं नजर आईं। काफी देर बाद लोगों के बीच-बचाव के बाद लड़कियां अपने-अपने घर चली गईं। इस पूरे मामले पर college के सेक्रेटरी से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।