सिरसा में वेबसाइट पर घर बैठे रुपये कमाने का झांसा देकर महिला से ठगे 1.32 लाख
Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। सिरसा के Huda Sector 20 में रहने वाली महिला को मोबाइल पर वाट्सअप मैसेज भेजकर वेबसाइट पर घर बैठै रुपये कमाने का झांसा दिया गया। बाद में जब महिला ठगों के झांसे में आ गई तो आरोपियों ने उसके बैंक खाते में से एक लाख 32 हजार 500 रुपये निकाल लिये।
इस संबंध में पीड़ित महिला ने साइबर थाना पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में हुडा सेक्टर निवासी महिला ने बताया कि बीती 15 अगस्त 2022 को उसके मोबाइल पर एक वाटसअप मैसेज आया। जिस पर लिखा था की आप हमारे वेबसाईट पर घर बैठे पैसे कमा सकते है।
हमारी कंपनी wallmart की प्रोडक्ट launching व प्रमोशन के लिए employs चाहिए। अगर आप 40 ऑर्डर कंपलीट करते है तो आपके खाते में दुगुने मुनाफे से पैसे आने शुरू हो जाएंगे । इसके बाद उन्होंने एक लिंक दिया जिस पर जरूरी जानकारी भरने व दुगने मुनाफे का लोभ देकर रुपये जमा करवाने को कहा। ठगों ने अशोकान कृष्णन व प्रसन्न गुप्ता के नाम से दो बैंक खाते भेजे।
जिस पर उसने अशोकान कृष्णन के खाते में गुगन पे के माध्यम से एक लाख 32 हजार 500 रुपये जमा करवा दिये। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।