logo

सिरसा में 85 हजार की लूट को अंजाम देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, दो दिन का रिमांड लिया

हांडी खेड़ा हाईवे क्षेत्र में युवक से मोबाइल फोन तथा 85 हजार रुपए की हुई थी लूट
 
s
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। 27 फरवरी की रात को  डबवाली निवासी गौरव मोंगा से गांव हांडी खेड़ा हाईवे क्षेत्र में एक मोबाइल फोन तथा 85 हजार रुपए की हुई लूटपाट की घटना को सदर थाना सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए सुलझा लिया है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सदर सिरसा थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल तथा अंकुश निवासी हिसार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी तथा छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि 85 हजार की लूटपाट की राशि बरामद करने के लिए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई राशि बरामद की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राहुल पुत्र विजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 3 मंडी डबवाली की शिकायत पर सदर थाना सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। उन्होंने बताया कि कैटरिंग का काम करने वाला गौरव निवासी डबवाली बीती 27 फरवरी की रात्रि को रतिया से डबवाली के लिए कार पर सवार होकर रवाना हुआ था। जब वह हिसार रोड पर  ओएचएम के नजदीक पहुंचा तो उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी दौरान पीछे से पिकअप गाड़ी में सवार होकर दो लोग आए और लिफ्ट देने के बहाने उन्होंने गौरव को पिक में बिठा लिया और आगे ले जाकर हांडी खेड़ा हाईवे क्षेत्र में पहुंचते ही गौरव से उसका मोबाइल फोन तथा 85 हजार की नकदी लूटकर मौका से फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

देश विदेश की ताजा खबरें लगातार पढ़ने के लिए हमारी बेवसाइट Mharahariyana.com को allow करें। 

48 केजी चूरा पोस्त सहित ट्रक सवार 2 व्यक्ति काबू 

सिरसा। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा ने ऐलनाबाद क्षेत्र में एक ट्रक से 48 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने ट्रक में सवार दो लोगों के खिलाफ ऐलनाबाद थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की टीम गत दिवस ऐलनाबाद क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रूकवाया। तलाशी लेने पर इसमें से 48 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। ट्रक में दो लोग सवार थे। पूछताछ के दौरान इनकी पहचान राम लुभाया निवासी वार्ड नंबर 4 ऐलनाबाद व मनजीत सिंह निवासी करीवाला के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

देश विदेश की ताजा खबरें लगातार पढ़ने के लिए हमारी बेवसाइट Mharahariyana.com को allow करें।