2 बाइकें आपस में टकराईं, 4 छात्रों की मौत, 2 घायल

Mhara Hariyana News, Ranchi
झारखंड के हजारीबाग जिले में दो Bikes की टक्कर में चार Students की मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के दोहर नगर इलाके में 2 बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में 4 छात्रों ने दम तोड़ दिया था।
3 छात्रों की मौके पर मौत
बड़कागांव SDPO अमित कुमार सिंह ने बताया कि तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, हजारीबाग से रांची के Rajindera Institute of Medical Sciences ले जाते समय एक और छात्र ने दम तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि हादसे में दो और छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी छात्र इंटर की परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे थे।
SDPO सिंह का कहना है कि मृतकों में से 3 की पहचान हो गई है। लेकिन 18 साल के एक छात्र की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों की सूची-
मोहम्मद शमीर (20)
साहिल उर्फ नेपाली (18)
दिलीप कुमार ठाकुर (20)
कनाडा से बुलाकर युवती का अपहरण कर गन्नौर में नौ माह पहले की थी हत्या
Mhara Hariyana News, Sonipat
जिले के गन्नौर क्षेत्र में मौसी के घर आई Rohtak के गांव की युवती से आरोपी की जान पहचान हो गई थी। परिजनों ने युवती को पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा तो आरोपी ने उसे बुला लिया, उसके बाद अपहरण कर लिया था। घटना के बाद गन्नौर में दर्ज कराए मुकदमे को परिजनों ने रोहतक शिफ्ट कराया था, बाद में भिवानी CIA को जांच सौंपी गई थी।
मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे भिवानी CIA आरोपी को लेकर गन्नौर पहुंची, शव के अवशेष जमीन में करीब दस फुट गहरे गड्ढे से बरामद हुए। अवशेष को बरामद कर नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। बुधवार को Postmartam होगा। आरोपी पहले से शादीशुदा है। पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।