logo

गया एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश कर रहे थे 27 लोग, जांच में एक डॉक्टर तो दूसरी टीचर निकली

 
गया एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश कर रहे थे 27 लोग, जांच में एक डॉक्टर तो दूसरी टीचर निकली
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Bihar
एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी गया में भी मिली है। धमकी की सूचना देने के लिहाज से आई चिट्ठी में 27 लोगों के नाम-पते हैं। गया के तीन नाम हैं, जिनमें से एक डॉक्टर और दूसरी टीचर निकलीं। इन्हें संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। बिहार के कुल 22 लोगों का नाम है बाकी चार असम और दो झारखंड के हैं। इन सभी नाम-पते की जांच की जा रही है। इससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले की धमकी मिल चुकी है।

एयरपोर्ट को उड़ान की धमकी भरा पत्र गया और वाराणसी हवाई अड्डा डायरेक्टर बंगजीत शाह को भेजा है। आतंकी हमले की धमकी का लेटर गया एयरपोर्ट डायरेक्टर, गृह मंत्रालय और गया एसएसपी को भेजा है। 
गया एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट और इसके आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर एक गतिविधि की निगरानी की जा रही है। 

3 गया और 19 लोग बिहार से हैं
एसएसपी ने कहा कि चिट्ठी में जिन 27 लोगों के नाम हैं, उनकी जांच करवाई गई है। इसमें से 3 लोग गया और 19 लोग बिहार से हैं। 
इसके अलावा झारखंड के 2 और असम के 4 लोग शामिल हैं। इस पत्र में सभी का नाम और पता दोनों लिखा गया है। 
पुलिस जांच में गया के  तीन में से दो महिलाओं की पहचान हो गई है। इनमें से एक डॉक्टर हैं को दूसरी शिक्षिका। इनसे पूछताछ की जा रही है।
 हालांकि, अब तक इन दोनों के पास से कुछ ऐसे दस्तावेज या अन्य जानकारी नहीं मिली जो संदिग्ध हो। बहरहाल, पुलिस अलर्ट मोड में है। खुफिया नेटवर्क भी लगातार निगरानी कर रही है।  
सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्टया इन दो महिलाओं की जांच पड़ताल और उनसे पूछताछ की गई तो कहीं से कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आ सकी है। शेष एक खोजबीन जारी है। लोगों से अपील हैं कि आपके आसपास होने वाली हर तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को जरूर दें।