logo

रोहतक में 60 हजार की धोखाधड़ी: क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर हड़पे पैसे

मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 59553 रुपए कट गए।
 
रोहतक में 60 हजार की धोखाधड़ी
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News

हरियाणा के रोहतक जिले के कलानौर में एक व्यक्ति से क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। खुद को बैंक कर्मी बताते हुए आरोपी ने जुर्माना लगने का डर दिखाया और क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने के लिए मैसेज भेजा। मैसेज में आए लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 59553 रुपए कट गए।

कलानौर के वार्ड नंबर 3 के सनातन धर्म मंदिर निवासी कस्तुरी चिंदा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका अकाउंट SBI बैंक में है। उसने SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड भी लिया हुआ है। रविवार को उसके मोबाइल पर एक फोन आया। सामने वाले ने खुद को SBI बैंक का कर्मचारी बताया।

59553 रुपए हड़प लिए
कस्तुरी चंद ने बताया कि फोन करने वाले क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने को कहा और बोला कि एक्टिव नहीं किया तो जुर्माना लग जाएगा। इसके बाद आरोपी ने उसके मोबाइल फोन पर मैसेज भी भेजे। जैसे कस्तुरीलाल ने मैसेज पर दिए लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते में से 59 हजार 553 रुपए कट गए।

मामला दर्ज
कस्तुरी लाल चिंदा ने कहा कि उसके पैसे 3 बार में कटे हैं। आरोपी ने विश्वास में लेकर धोखाधड़ी की है, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।