logo

अंडा कारोबारी से हुई लुट की वारदात सुलझी, चार आरोपी गिरफ्तार, दो की हुई पहचान

10 जनवरी अंडा कारोबारी पर हमला कर लूटी थी नकदी, वारदात में प्रयुक्त डिजायर कार भी बरामद 
 
 
pp
WhatsApp Group Join Now

Newz World Hindi's, Sirsa। जिला सिरसा की सीआईए सिरसा टीम ने थाना सिविल एरिया मे हुई लुट की वारदात में चार आरोपी काबू कर वारदात में प्रयोग शुदा कार मार्का डिजायर बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन ने बताया कि आरोपियो कि पहचान गुरदीप सिंह उर्फ काका निवासी गाँव कवलगढ हाल  रतिया जिला फतेहाबाद ,सुनील उर्फ जोधा निवासी रामनगर कालोनी रतिया जिला फतेहाबाद, हरजोत सिंह उर्फ ज्योती निवासी राम नगर कालोनी वार्ड न. 14 रतिया ,फतेहाबाद  व अमृतपाल निवासी राम नगर कालोनी वार्ड न.14 रतिया जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। 

अंडा सप्लायर ने अपने साथियों सहित मिलकर दिया वारदात को अंजाम 
पकड़े गए आरोपीयो से गहनता से पुछताछ कि जा रही है । बारदात में कुल 6 आरोपी शामिल थे । अन्य दो आरोपीयो कि पहचान की जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने मीडिया को दी जानकारी में बताया की संपूर्ण घटना का मास्टर माइंड अंडा सप्लायर गुरदीप उर्फ काका  निवासी गाँव कवलगढ हाल रतिया जिला फतेहाबाद है ।

आरोपी गुरदीप ने देवेंद्र कुमार निवासी खन्ना कालोनी कि रेकी करके अपने साथियो सुनील कुमार उर्फ जोधा, हरजोत उर्फ जोती, अमृतपाल व अन्य दो आरोपीयो के साथ मिलकर देवेंद्र कुमार को दिनाक 10-01-2023 को समय करीब 10 बजे रात को सिर में चोट मारकर रुपए छिने थे । गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पेश अदालत करके रिमांड हासिल किया जाएगा व अन्य दो साथियो को गिरफ्तार किया जाएगा तथा वारदात में लुटी गई राशी बरामद कि जाएगी ।

उपरोक्त सभी आरोपी आर्केस्ट्रा व किराए पर गाड़ी चलाने का काम करते है । उपरोक्त सभी गिरफ्तार शुदा आरोपियो का अपराधिक रिकार्ड थाना रतिया से मांगा गया है । इस घटना को सुलझाने में सीआईए सिरसा की कामयाबी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने सीआईए सिरसा की पीठ भी थपथपाई ।