खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार Car, 3 की मौत, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
Mhara Hariyana News, Bhopal
राजगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर घायल हैं। सभी श्योपुर से महाकाल दर्शन करने उज्जैन जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े 4 बजे बिलापुरा में नेशनल हाईवे पर उनकी Car अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई।
हादसा पचोर थाना क्षेत्र में सारंगपुर से पहले बिलापुरा के पास हुआ। पचोर टीआई डीपी लोहिया ने बताया कि Car में पांच लोग सवार थे। सभी श्योपुर के कराहल गांव के रहने वाले हैं। सुनील यादव युवक Car चला रहा था।
लग रहा है कि उसे अचानक झपकी आ गई होगी, जिससे Car पर से उसका नियंत्रण हट गया और हादसा हो गया। एक्सीडेंट में ड्राइवर के अलावा पेट्रोल पंप Manager अमित शर्मा और वन विभाग बाबू दीपक शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राम मिलन यादव और राजपाल गुर्जर घायल हैं उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Car को कटर से काटकर निकाले शव
पचोर निवासी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रक में Car बुरी तरह फंस गई थी। शव निकालने में काफी परेशानी आई। Car को कटर मशीन से काटकर शवों को बाहर निकाला गया।
घायल राजपाल गुर्जर ने बताया कि हम महाकाल मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान हम Car में सो गए थे। फिर पता नहीं क्या हुआ। मैं और राम मिलन यादव तो यहां है लेकिन हमारे साथ के तीन लोग कहां है, ये पता नहीं।
पत्नी-बच्चों को नहीं है सुनील की मौत की जानकारी
सुनील यादव कराहल के बनवाड़ा गांव का रहने वाला था। हादसे के समय सुनील ही Car चला रहा था। उसकी मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया।
सुनील के पड़ोसी विमल यादव और मुकेश यादव ने बताया कि पहले सुनील के पिता की मौत हुई। करीब एक महीने पहले उसकी मां भी नहीं रहीं। अब वह भी चला गया, पिता की मौत के बाद से सुनील ही परिवार में कमाने वाला था।
ग्रामीण बोले- मिलकर करेंगे परिवार की मदद
गांव के लोगों ने सरकार से मांग की है कि सुनील की पत्नी को गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर सहायिका के पद पर नियुक्ति दी जाए, ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। उसके पास पैतृक जमीन भी नहीं थी।
बच्चों की पढ़ाई के लिए भी सहायता राशि दी जाए। ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी तो मदद करेंगे ही, लेकिन शासन-प्रशासन भी मदद करे ताकि उसके परिवार की रोजी-रोटी चलती रहे।
भिंड का रहने वाला था अमित, अचानक बना उज्जैन का टूर
हादसे में जान गंवाने वाले कराहल के एचपी पेट्रोल पंप का Manager अमित शर्मा पुत्र सुदामा शर्मा (32) मूलतः भिंड जिले के दद्दा का पुरा, ग्राम पंचायत रहरौनी के रहने वाला था। वह 10 साल से Manager की पोस्ट पर पदस्थ था। अभी तक उसकी शादी नहीं हुई थी, परिवार में माता-पिता, दो भाई और भाभी हैं।
करहाल में एएनएम हैं दीपक की पत्नी
हादसे में दीपक शर्मा की भी मौत हुई है। वह 5 साल से कूनो वन रेंज में बाबू के पद पर पदस्थ था। दीपक मूलतः राजस्थान के धौलपुर के निवासी था।
दीपक की पत्नी मधुबाला कराहल के सामुदायिक अस्पताल में एएनएम के पद पर पदस्थ है। 4 साल का एक बेटा है। अच्छा व्यवहार होने की वजह से करहल कस्बे के अधिकांश लोग इनसे परिचित हैं। उनका अंतिम संस्कार धौलपुर में ही किया जाएगा।