logo

नारनौल में युवक की पीट-पीटकर हत्या:रात को किसी काम से गया था; रोड किनारे मिला Deadbody

 
नारनौल में युवक की पीट-पीटकर हत्या:रात को किसी काम से गया था; रोड किनारे मिला Deadbody

Mhara Hariyana News, Narnaul
हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिला के अटेली थाना क्षेत्र के गांव बोचड़िया और हसनपुर के पास सुबह एक युवक का Deadbody मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। यहां ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई थी। 
Deadbody की पहचान गांव ठाठवाड़ी के राहुल यादव के तौर पर हुई। परिजनों का कहना है कि उसकी किसी ने पीट-पीटकर हत्या की है। युवक राजस्थान के अलवर जिले के नीमराणा में टैक्सी चलाता था।उसके शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं।

अटेली थाना अंतर्गत आने वाले गांव बोचड़िया व हसनपुर के पास रोड के समीप रात को गश्त के दौरान पुलिस को एक बाइक व पास में एक युवक का Deadbody बरामद हुआ। पुलिस ने Deadbody को अपने कब्जे में लेकर उसके जेब में से मिले आधार कार्ड के हिसाब से उसकी पहचान गांठ ठठवाड़ी के करीब 22 वर्षीय राहुल नामक युवक के रूप में की।

Deadbody को कब्जे में लेने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने डेड बॉडी को चेक कर उसकी शिनाख्त की। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की हत्या की गई है। युवक के आंख पर चोटों के कई निशान हैं। युवक के शरीर पर भी लाठी-डंडों के निशान हैं। बताया जा रहा है कि युवक राजस्थान के अलवर जिला के निमराणा में गाड़ी चलाता था वहीं पर ही रहता था।

परिजनों के अनुसार शाम को 7 बजे अपने घर से किसी काम के लिए निकला था। मृतक राहुल यादव की शादी 5 साल पहले ही हुई थी तथा उसका एक 4 वर्षीय बच्चा भी है। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर राहुल के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।