logo

निर्दयी पत्नी पति की हत्या कर तीन दिन तक शव घर में रखा, सताने लगी याद तो थाने जाकर जुर्म कबूला

 
निर्दयी पत्नी पति की हत्या कर तीन दिन तक शव घर में रखा, सताने लगी याद तो थाने जाकर जुर्म कबूला

Mhara Hariyana News, Shahdol
शहडोल में शराबी पति के नशे की लत से पत्नी इस कदर परेशान हुई कि उसने खुद पति के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह घर के अंदर पति की लाश को छोड़ बाहर ताला लगाकर रिश्तेदार के यहां चली गई। फिर तीन दिन बाद थाने आकर सारा घटनाक्रम Police को बताते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। 

यह घटना शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत सैटिन टोला में घटित हुई। जानकारी के अनुसार यशोदा बैगा का पति जगदीश बैगा '35' शराब के नशे में आए दिन उससे विवाद कर मारपीट किया करता था और शराब के लिए पैसे की मांग किया करता था।

सात जुलाई को भी जगदीश शराब पीकर नशे में रात के लगभग नौ बजे घर आया और फिर पत्नी से पैसे की मांग कर उससे विवाद करने लगा। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने घर में मसाला पीसने के लिए रखे सिलबट्टे से पति के सिर पर कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।


घटना के बाद आरोपी यशोदा सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पोंगरी अपने किसी रिश्तेदार के यहां चली गई। लेकिन अंदर ही अंदर उसे पति की घर में पड़ी लाश का भी ख्याल आता रहा। उसके बाद वह नौ जुलाई को ग्राम पोंगरी से सीधे बुढ़ार थाना पहुंची। जहां उसने सारा घटनाक्रम बताते हुए पति की हत्या का  का जुर्म कबूल कर लिया। उसके बाद Police ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से पति के शव को बरामद कर लिया।

झाड़-फूंक की प्रतिद्वंद्विता में की थी बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
इसी प्रकार, जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा में पुल के पास 10 दिन पहले मिली बुजुर्ग की लाश के मामले मे गांव के ही एक रहने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार, बीते 28-29 जून की रात गोहपारु थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा पुलिया के पास रेदई गोंड़ पिता स्व. शम्भू गोंड़ 60 साल की लाश मिली थी।

उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया पहले Police ने मर्ग कायम किया। जांच में पता चला कि मृतक एवं आरोपी कामता बैगा पिता हितवा बैगा 55 साल निवासी ग्राम बराह दोनों तंत्र-मंत्र के जरिए झाड़-फूंक किया करते थे, लेकिन आरोपी की अपेक्षा मृतक के पास ज्यादा लोग झाड़-फूंक कराने जाते थे।

इस बात को लेकर आरोपी दुखी था और दिल में मृतक से रंजिश रखने लगा था। पता चला है कि घटना के दिन आरोपी और मृतक ने साथ में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद घर लौटते समय आरोपी ने रास्ते में मृतक रेदई के सिर में पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतारा और फरार हो गया था। आरोपी को Police ने जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया है।