logo

अलसुबह भाजपा पार्षद के हत्यारों की पुलिस के साथ मुठभेड़, बदमाशों के पैर में मारी गोली

 
अलसुबह भाजपा पार्षद के हत्यारों की पुलिस के साथ मुठभेड़, बदमाशों के पैर में मारी गोली
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Alwar
गत सात मार्च को भाजपा पार्षद के सिर में गोलियां मारकर हत्या करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। जब पुलिस इन दोनों बदमाशों को पकड़ने गई तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी इसके बाद जवाबी फायरिंग शुरू कर दी तो मुठभेड़ हो गई।

इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दूसरा जब बचने की कोशिश में पहाड़ चढ़ रहा था तब पैर में चोट लगी। बदमाशों ने भी पुलिस पर कई फायर किए है इसमें एक गोली पुलिस की गाड़ी में और दूसरी थाना अधिकारी के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी।

घटना बहराेड़ (अलवर) थाना क्षेत्र के निभ्भोर-खोहर रोड़ की रात तीन बजे हैं। बहरोड़ पुलिस ने हत्या मामले के मुख्य आरोपी अजय खेहरी और रवि बेगपुर को गिरफ्तार किया है।

पकड़ने के लिए बनाई थी 6 टीम
SP अनिल बैनीवाल ने बताया कि सात मार्च को बहरोड़ थाना क्षेत्र के गांव खोहरी में संजय यादव उर्फ मुन्ना खोहरी की हत्या कर दी गई थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमों को गठन किया गया था। दोनों को बहरोड़ थाना क्षेत्र के गांव निम्भोर-खोहर रोड़ के बीच से पकड़ा है।

सबसे पहले अजय खोहरी को पकड़ा गया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अपने साथी को पीछे छोड़ आया है। फिर उसके साथी रवि को पकड़ा।

SP अनिल बैनीवाल ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस को देखकर दो राउंड गोलियां चलाई। एक गोली DST-2 टीम की सरकारी बोलेरो के बोनट पर लगी है, दूसरी गोली बहरोड़ थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी है। 
बुलेट प्रूफ जाकेट से बची जान

गनीमत रही कि थाना अधिकारी ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी इसलिए जान बच गई। थानाधिकारी ने भी जवाबी कार्रवाई की। पहले हवाई फायर किया, फिर अजय के पैरों में गोली चलाई इससे अजय खोहरी के दाएं पैर में गोली लगी है।

उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी रवि हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के अटेली थाना क्षेत्र के बेगपुर का रहने वाला है। रवि बेगपुर को गोली नहीं लगी। पहाड़ पर चढ़ते वक्त पैर में चोट लग गई।

उपचार के बाद बदमाशों को थाने लाया गया
अभी बदमाशों को उपचार करवाने के बाद पुलिस थाने लगाया गया है। जहां एसपी पूछताछ करेंगे। इस दौरान बहरोड़ कDSP आनंद राव, थानाधिकारी वीरेंद्र पाल सिंह, नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, डीएसटी-2 टीम, QRT और पुलिस के जवान मौजूद है।

सिर में मारी थी पांच गोलियां
गौरतलब है कि अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र के खोहरी गांव में 7 मार्च की शाम हनुमान मंदिर में मेला कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। वहां भाजपा कार्यकर्ता संजय यादव (30) उर्फ मुन्ना अपने दोस्तों के साथ कुर्सियों पर बैठकर हुक्का पी रहा था। इस दौरान 
कार में आए बदमाशों ने फायरिंग कर दी और मुन्ना खोहरी के सिर में पांच गोलियां मार दी। वारदात के बाद संजय को बहरोड़ के कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 
बाद में सामने आया कि संजय यादव उर्फ मुन्ना की हत्या करने वाले उसी के दोस्त हैं। हत्याकांड में गांव खोहरी निवासी अजय यादव, गांव हमीदपुर निवासी संदीप उर्फ बचिया और हरियाणा के अटेली थाना क्षेत्र के गांव बेगपुर निवासी रवि शामिल है। ये सभी बदमाश सफेद रंग की कैंपर गाड़ी में आए और हत्या करके फरार हो गए।