logo

Anjali Murder : बिलख पड़ी 12वीं पास कातिल की मां, बोली- बेटे का हर शौक किया पूरा, न जाने कैसे बना हैवान

 
Anjali Murder : बिलख पड़ी 12वीं पास कातिल की मां, बोली- बेटे का हर शौक किया पूरा, न जाने कैसे बना हैवान

Mhara Hariyana News, Aagrs
आगरा के थाना सिकंदरा के ककरैठा में कारोबारी उदित बजाज की पत्नी Anjali की Murder के आरोपी प्रखर को Police ने Arrest कर लिया है। आरोपी की कहानी भी बेहद हैरान कर देने वाली है। उसके पिता की 10 साल पहले रंजिश में Murder कर दी गई थी। 
उसके बाद मां के साथ वो आगरा में रह रहा था। बेटे ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया, ये खबर जब मां को लगी तो वो बिलख उठी। उसने कहा कि बेटे का हर शौक पूरा किया। न जाने वो कैसे हैवान बन गया। 

आरोपी की मां को बुलाया गया था थाने 
Police ने प्रखर की मां को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। उन्होंने बताया कि गांव में ससुर और फिर 2013 में पति की रंजिश में Murder कर दी गई। दो बेटों की सलामती के लिए आगरा में प्राइवेट नौकरी कर बच्चों का पालन पोषण किया। 
बड़े बेटे प्रखर को अच्छी शिक्षा दी। उसका हर शौक पूरा किया। सोचा था सारे सपने पूरे कर देगा। बड़ा आदमी बनेगा। मगर, वो तो अय्याशी में सब कुछ लुटा रहा था। 

नहीं थी Girlfriend की जानकारी 
Girlfriend से रिश्ते समय रहते मुझे बता देता तो यह दिन नहीं देखने पड़ते। प्रखर की मां ने थाने में बिलखते हुए Police से ये बातें कहीं। हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि प्रखर उनसे हर बात साझा करता था। छोटी-छोटी बातों को भी बताता था। एक साल पहले पावर बाइक की जिद की। किसी तरह पैसा जमा करके पौने दो लाख में बाइक भी खरीद कर दे दी। महंगा फोन दिला दिया। उसे रोजाना जिम भी भेजती थी। बेटे की कौन Girlfriend है? यह उन्हें नहीं पता था।