logo

बैरक में एएसआई की हत्या, हाथ और गले पर वार के निशान

 
बैरक में एएसआई की हत्या, हाथ और गले पर वार के निशान
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Korba
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगो थाने में कार्यरत एएसआई नरेंद्र परिहार का खून से लथपथ शव कमरे में मिला है। थाने के सामने बनी नई बैरक में वह रहते थे। जानकारी अनुसार नाइट शिफ्ट के बाद वह अपने कमरे में चले गए थे। शुक्रवार सुबह उनका शव मिला है। सूचना पर तत्काल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मुताबिक शुरुआती जांच में हत्या का मामला लग रहा है। उनकी अनुसार हमलावरों ने पहले कमरे का दरवाजा तोड़ा उसके बाद अंदर घुसकर उनकी हत्या कर भाग गए। शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिसकी जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड को भी मौके पर बुलाया गया। जांच के लिए विशेष टीम को भी तैयार किया गया है।

थाने के नजदीक है नई बैरक
बांगो थाने से 10 कदम दूर नई बैरक बनी है। एएसआई नरेंद्र सिंह उसी के एक कमरे में रहते थे। उनका परिवार एनटीपीसी जमनी पाली में रहता है। उनकी पोस्टिंग बांगो में होने के कारण वह यहां से आना-जाना करते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्यारों ने पहले दरवाजे को फरसा नुमा धारदार हथियारों से तोड़ा इसके बाद वे अंदर घुसे और सो रहे नरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ वार किए हैं।

एक वार उनके हाथ पर किया फिर गले पर किया गया। सुबह पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम ने जब डॉगी को घटनास्थल पर छोड़ा तो वह अंबिकापुर रोड पर कुछ दूर जाकर रुक गया। 
पुलिस इस मामले में एएसआई के हाल ही में जांच किए जा रहे मामलों की भी पड़ताल कर रही है। पुलिस का मानना है की हत्या दुश्मनी या फिर बदला लेने की नीयत से की गई है।

संदेह के आधार पर कुछ युवक हिरासत में लिए
पुलिस को कुछ युवकों पर भी संदेह है। वीरवार रात आसपास के कुछ लड़के शराब के नशे में झगड़ा कर रहे थे। 
ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने हुड़दंग करने से उन्हें मना किया होगा इसके बाद विवाद बढ़ा होगा। बाबा पारा इलाके के कुछ युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।