logo

सहायक प्राध्यापक का हत्यारा दरोगा का पिस्टल छीनकर भागा तो एनकाउंटर में मारा गया

 
सहायक प्राध्यापक का हत्यारा दरोगा का पिस्टल छीनकर भागा तो एनकाउंटर में मारा गया

Mhara Hariyana News, Shahjahanpur : Shahjahanpur के मीरानपुर कटरा के मोहल्ला बाजार के एक मकान में मंगलवार तड़के घुसे बदमाशों ने सहायक प्राध्यापक Alok गुप्ता (36) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। विरोध पर परिवार के छह लोगों को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। मौके से पड़ोसियों ने एक बदमाश Shahbaz को दबोचकर Police के हवाले कर दिया। 

देर शाम न्यायालय में पेश करने के लिए ले जाते वक्त दरोगा की Pistal छीनकर भागे Shahbaz को Police ने मुठभेड़ में मार गिराया। Alok गुप्ता Shahjahanpur शहर के नजदीक Sun Institute of Management and Technology में कार्यरत थे। मंगलवार तड़के करीब तीन बजे बदमाश दीवार फांदकर घर में घुसे। 

आवाज सुनकर जागे Alok को देखकर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। चाकू के कई वार होने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। चीख सुनकर अन्य परिजन भी वहां आ गए। बदमाशों ने Alok की पत्नी खुशबू गुप्ता उर्फ सोनम, छोटे भाई प्रशांत गुप्ता, उनकी पत्नी रुचि गुप्ता, पिता सुधीर गुप्ता और Alok की बेटी अंबिका (6) व बेटे (4) को भी चाकू मारकर घायल कर दिया। 

शोर शराबा होने पर मोहल्ले के लोग जाग गए। भागने की कोशिश कर रहे बदमाश Shahbaz को मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर Police के हवाले कर दिया। जबकि बाकी साथी भाग गए।

Police घायलों को सीएचसी और फिर बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल ले गई। वहां पहुंचने तक Alok की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पर कस्बे के व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने दुकानें बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। 

मौके पर पहुंचे आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसपी अशोक मीणा का घेराव भी किया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शाम को Alok का शव पहुंचने पर हाईवे जाम किया। इस बीच Police ने खुशबू गुप्ता की तहरीर पर सगीर खां और Shahbaz समेत 10 बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके मुताबिक, डकैती के इरादे से घुसे बदमाशों ने हत्या कर दी।

 न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रही थी Police
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद Police ने कटरा सीएचसी पर Shahbaz का मेडिकल कराया। वहां से Police टीम उसे न्यायालय में पेश करने के लिए आगे बढ़ गई। Police के मुताबिक, कटरा से करीब पांच किलोमीटर आगे बतलइया गांव के पास पहुंचने पर सड़क पर एक गाय सामने आ गई। 
 
दरोगा की Pistal छिनकर भाग गया था बदमाश
उसे बचाने में Police की गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई, तभी Shahbaz दरोगा की Pistal निकालकर भागा और हाईवे किनारे एक खेत में छिप गया। वहां पहुंची Police पर फायरिंग की। जवाब में चलाई गई गोली लगने से घायल Shahbaz को Police तिलहर सीएचसी ले गई। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

आरोपी Shahbaz के एनकाउंटर के बाद खोला जाम
मीरानपुर कटरा के सहायक प्राध्यापक Alok गुप्ता की हत्या के बाद सुबह से तनावपूर्ण माहौल रहा। शाम को उनका शव आने के बाद व्यापारियों व आमजन ने शाम करीब सात बजे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटरा चौराहे के पास जाम लगा दिया। रात करीब साढ़े दस बजे आरोपी शहबाज का एनकाउंटर होने की सूचना के बाद जाम को खोला गया।

हत्याकांड में नाम आने के बाद हरिद्वार में रह रहा था Shahbaz
सपा के पूर्व नगराध्यक्ष सरताज खां की हत्या में नाम आने के बाद आरोपी Shahbaz को Police ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद Police से बचने के लिए हरिद्वार में जाकर रहने लगा था। मामला शांत होने के बाद कुछ माह पहले फिर से कटरा में लौट आया था।
 
Shahbaz के माता-पिता की पहले मौत हो चुकी है। उसका बड़ा भाई साबिर हसन व दो छोटी बहनें हैं, जो घरों में चौका-बर्तन करती हैं। Alok की हत्या के बाद उसकी बहनें भी घर में ताला डालकर चलीं गईं हैं।