logo

जिला पुस्तकालय के निकट कार सवार दंपत्ति को लूटने का प्रयास

कार का शीशा तोड़ा व बैलेनो से पीछा करने का आरोप
 
a
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Sirsa, सिरसा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने अग्रवाल कालोनी निवासी चंद्रमोहन टांक  की शिकायत पर गोलू व रोबिन नामक दो लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 323, 341, 393, 427, 506 के तहत मामला दर्ज किया है।

चंद्रमोहन टांक ने अपनी शिकायत में बताया कि 7 मार्च की रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे वह अपनी पत्नी व पुत्र के साथ कार पर सवार होकर पुरानी कचहरी रोड से बरनाला रोड की ओर जा रहा था। जिला पुस्तकालय के निकट एक युवक उसकी गाड़ी के आगे आ गया, जिस पर उसने अपनी गाड़ी रोक ली। गाड़ी रोकते ही युवक ने गाड़ी के बोनट पर जोर जोर से हाथ मारना शुरू कर दिया। शीशा नीचे करने पर जब वजह पूछी तो कहने लगा नीचे उतरों। जो कुछ पास में है वह दों, नहीं तो अच्छा नहीं होगा। इस पर वह और उसकी पत्नी डर गए। अनहोनी के डर से उन्होंने पहले होर्न बजाया और फिर अपनी गाड़ी आगे बढ़ा ली और 112 पर डॉयल किया। 

अपनी शिकायत में चंद्रमोहन ने बताया कि कुछ दूरी पर एक बैलेनो ने उनका रास्ता रोक लिया। बैलेनो से वहीं युवक नीचे उतरा और उसने सड़क से पत्थर उठाकर उसकी गाड़ी की पिछला शीशा तोड़ डाला। जबकि बैलेनो सवार ने गाड़ी अड़ाकर उसका रास्ता रोक लिया। किसी प्रकार उसने अपनी गाड़ी मौके से भगाकर अपनी व अपने परिवार की जान बचाई। आरोपी उससे मारपीट कर लूटना चाहते थे। इस शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली नगर निगम के जेई के मोरीवाला स्थित घर से नकदी व जेवर चोरी

सिरसा। डिंग पुलिस ने गांव मोरीवाला निवासी कुलदीप की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ चोरी व सेंधमारी का मामला दर्ज किया है। अपनी शिकायत में कुलदीप ने बताया कि वह दिल्ली नगर निगम मे बतौर जेई कार्यरत है। उसने बताया कि उसकी मां व बहन 2 जनवरी को गांव मोरीवाला स्थित घर आए थे और 14 जनवरी को फिर से दिल्ली आ गए। उसने बताया कि 8 मार्च को उसके भतीजे को उसके घर से कुछ सामान लेना था, इसलिए वह पड़ोसी की छत के रास्ते घर के आंगन में गया। उसने घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा और इसे बारे में उसे सूचित किया। उसने बताया कि वह दिल्ली से मोरीवाला घर आया। उसने बताया कि घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ है, जबकि लॉबी का दरवाजा, कमरे का ताला, ट्रंक, पेटी, अलमारी के ताले टूटे हुए मिलें। उसने बताया कि एक टं्रक में एक लाख रुपये की नगदी, एक सोने का नेकलेस, एक मांगटीका, कानों की बालियां, पांच अंगूठी, एक सोने का कड़ा, एक सोने की चेन गायब मिलीं। अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।