logo

बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, तीन की मौत, मृतकों में दो सगे भाई

Belgaum tractor crushed bike riders three died two brothers
 
बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, तीन की मौत, मृतकों में दो सगे भाई

Mhara Hariyana News, Jhallawar
राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा में अनाज मंडी के सामने एक बेलगाम ट्रैक्टर रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन में जा घुसा। इस दौरान वहां से गुजर रहे तीन बाइक सवार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। 
तीनों घायलों को लोगों ने अकलेरा अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दो अन्य गंभीर घायलों कोप्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की रास्ते में मौत हो गई। दो मृतक सगे भाई थे, वहीं तीसरा उनका रिश्तेदार था।  

रिश्तेदार फुलाचंद के साथ झालावाड़ जा रहे थे
अकलेरा थाने के एसआई सुनील कुमार ने बताया कि मनोहर थाना इलाके के तोडर निवासी श्री लाल और अमरलाल अपने रिश्तेदार फुलाचंद के साथ झालावाड़ जा रहे थे। अकलेरा की सर्विस लेन से गुजरते समय नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सर्विस रोड की रेलिंग को तोड़ते हुए बाइक सवारों को कुचल दिया। 
हादसे में गंभीर घायलों को अकलेरा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने अमरलाल को मृत घोषित कर दिया। श्री लाल और फूलचंद को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया, जिनकी रास्ते में मौत हो गई। श्री लाल और अमरलाल सगे भाई थे।
शवगृह में रखवाए शव
तीनों मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर चालक की धरपकड़ शुरू

एक साथ तीन की मौत होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। पुलिस आरोपी फरार ट्रैक्टर चालक की पहचान में जुट गई है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। मरने वालों में दो सगे भाई हैं। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। लोगों में हादसे के बाद रोष है।