Bike चालक आमने-सामने से टकराए, दो लोगों की मौत

Mhara Hariyana News, Sidhi
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सड़क Accident हुआ है। यह Accident ग्राम झाझ के पास हुआ। हादसे में दो Bike चालक आमने-सामने से टकरा गए। इसमें दो लोगों की मौत, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए हैं।
सीधी के ग्राम झाझ में भीषण सड़क हादसे का दो Bike शिकार हो गई, जिसकी वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन ले गए हैं, जहां हालत गंभीर होने पर दोनों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पोड़ी के रहने वाले कामता साकेत अपनी मां मुन्नी साकेत को लेकर अस्पताल की तरफ आ रहे थे। तभी रामपुर नैकिन से घटाकर की तरफ जा रहे संजय पटेल और सुरेश साकेत की Bike कामता साकेत की Bike से टकरा गई, जिसकी वजह से कामता साकेत और मुन्नी साकेत की मौके पर मौत हो गई है। वहीं, संजय पटेल और सुरेश साकेत गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संजय साकेत का जबड़ा बिल्कुल सिर से अलग हो गया तो वहीं सुरेश साकेत की एक आंख बाहर निकल आई। बाकी दो लोग कामता साकेत और मुन्नी साकेत की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी लगते ही तत्काल रामपुर नैकिन थाना प्रभारी निरीक्षक सुधांसु तिवारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन ले गए, जहां पर हालत गंभीर होने पर रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए तुरंत रेफर कर दिया गया है।