BJP Leader Murder: एक माह से सोसायटी में ही रह रहे थे Shooter, एक ने खोली कैंटीन, दो ने खरीदे थे डॉक्टर के कोट
Mhara Hariyana News, Moradabad
नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में Anuj चौधरी को शहर के ही Shooters ने मौत के घाट उतारा था। वह सोसायटी में ही एक महीने से किराये के फ्लैट में रह रहे थे। पुलिस की गिरफ्त में आए अनिकेत और नीरज पाल ने वीडियो देखकर Shooters की तस्दीक की है।
वारदात के वक्त Akash उर्फ गटवा Bike चला रहा था जबकि Suryakant शर्मा और Sushil शर्मा गोलियां बरसा रहे थे। इसके बाद तीनों Bike पर फरार हो गए थे। संभल जनपद के असमोली ब्लॉक की प्रमुख के बेटे अनिकेत, अमित और नीरज पाल ने एक साल पहले ही Shooters से Anuj की हत्या की सुपारी तय कर ली थी लेकिन Shooter वारदात को अंजाम नहीं दे पा रहे थे।
Anuj सरकारी और निजी गनर के अलावा दोस्तों से घिरे रहते थे। सोसायटी के अंदर जाना Shooters के लिए आसान नहीं था। इसके बाद साजिशकर्ताओं ने दोबारा प्लानिंग की। तब तय हुआ Shooters को सोसायटी के अंदर ही पहुंचाया जाए। इसके लिए Shooters के लिए फ्लैट किराये पर लिया गया था।
सोसायटी में रहकर एक माह से Shooter Anuj की रेकी कर रहे थे लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा था। दस अगस्त की शाम Anuj के निजी गनर की तबीयत खराब हो गई थी। शाम छह बजे Anuj अपने फ्लैट से बाहर निकले। इसकी भनक लगते ही Akash Bike पर Anuj की रेकी करने लगा। उसने देखा कि Anuj अपने दोस्त के साथ घूम रहे हैं।
इसके बाद वह अपने दोनों साथियों Suryakant और Sushil को Bike पर बैठाकर वहां पहुंचा। पास आकर पहली गोली Suryakant ने मारी। Anuj के नीचे गिरते ही Sushil ने भी गोलियां चला दी थीं। Bike पर बैठे Akash ने भी गोलियां चलाई थीं। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों सोसायटी से बाहर निकले और फरार हो गए थे।
एक Shooter ने खोली थी कैंटीन, दो ने खरीदे थे डॉक्टर के कोट
Anuj चौधरी पर नजर रखने के लिए Shooter Sushil ने सोसायटी के पास ही अस्पताल के बाहर कैंटीन खोल ली थी। इसके अलावा Akash और Suryakant शर्मा ने डॉक्टर का कोट (एप्रन) खरीद लिए थे। ताकी सोसायटी में जाते समय उन्हें गार्ड न रोके। सोसायटी में डॉक्टर और मेडिकल के छात्र भी रहते हैं। पुलिस ने उस फ्लैट की तलाशी ली तो वहां से एप्रन के अलावा अन्य सामान भी मिला। पुलिस ने फ्लैट पर ताला लगा दिया है।
दो माह बाद होनी थी अनिकेत की शादी
ब्लॉक प्रमुख का बेटा अनिकेत सिविल लाइंस के रामगंगा विहार में रहता है। बताया जा रहा है कि अनिकेत का रिश्ता तय हो चुका है और दो माह बाद उसकी शादी होनी थी। पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है और उसके पिता की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
उत्तराखंड के जंगल में लिया था Shooters का टेस्ट
अनिकेत और नीरज पाल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि Shooter वारदात को अंजाम दे पाएंगे या नहीं, इसके लिए उनका टेस्ट लिया गया था। तीनों को उत्तराखंड के जंगल में ले जाकर हथियार चलवाकर देखे गए थे। इसके बाद ही सुपारी तय की गई थी।
तीनों Shooters पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि Shooter Suryakant शर्मा पर जानलेवा हमले समेत तीन केस दर्ज हैं। इसके अलावा Sushil और Akash के खिलाफ भी दो-दो केस दर्ज हैं। तीनों पहले भी जेल जा चुके हैं।
यह आरोपी हैं फरार
- - असमोली ब्लॉक प्रमुख का पति प्रभाकर चौधरी (साजिशकर्ता)
- - मोहित चौधरी का भाई केजीके कॉलेज का क्लर्क अमित चौधरी (साजिशकर्ता)
- - मोहित चौधरी का गांव निवासी पुष्पेंद्र (साजिशकर्ता)
- - Suryakant शर्मा उर्फ शानू (Shooter)
- - Sushil शर्मा उर्फ गोलू (Shooter)
- - Akash उर्फ गटवा (Shooter)