logo

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा पति ने बेरहमी से की थी पत्नी की हत्या शक में उजाड़ लिया अपना ही परिवार

 
ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा पति ने बेरहमी से की थी पत्नी की हत्या शक में उजाड़ लिया अपना ही परिवार

Mhara Hariyana News, Haridwar : Haridwar नगर कोतवाली Police और CIU की टीम ने बीते दिनों हुए Blind Murder केस का सोमवार को खुलासा कर दिया। Police ने महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने बताया कि उसने चाल चलन सही न होने के शक में लकड़ी बीनने के बहाने जंगल में ले जाकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या की थी। Police ने आरोपी को Court में पेश कर जेल भेज दिया है। 

रोशनाबाद Police कार्यालय सभागार में वरिष्ठ Police अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पत्रकार वार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 29 सितंबर को पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित रबड़ फैक्ट्री के सामने जंगल में एक अज्ञात महिला का deadbody बरामद हुआ था। 

Postmartam रिपोर्ट में महिला की गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई थी। उसके बाद से ही Police और CIU की टीमें लगातार जांच में जुटी थी, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पा रही थी। 

300 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले
Police टीम ने कड़े प्रयास करते हुए 300 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले। CCTV में मृतक महिला के हुलिए से मिलती जुलती महिला एक व्यक्ति के साथ जाती हुई नजर आई। यहां से फिर जब जांच शुरू हुई तो मामले की परत पर खुलती चली गई। बताया कि Police टीम ने खोजबीन करते हुए बांदा के रहने वाले करन उर्फ सागर को रोड़ीबेलवाला के पास से गिरफ्तार किया है। 

नाड़े से घोंटा गला, कुर्ते को फांडकर मुंह पर बांधा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने महिला से शादी की थी। इससे पहले महिला की तीन शादियां हो चुकी थी। तीनों पति से एक-एक बच्चा था। उसका चाल चलन सही न होने पर उसने हत्या की योजना बनाई। 

27 सितंबर को लकड़ी बीनने के बहाने औद्योगिक क्षेत्र स्थित जंगल में ले गया। जहां उसका पहले गला दबाया और फिर नाड़े से  गला घोंट दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज ना आए, इसके लिए उसने कुर्ते को फाड़कर उसके मुंह पर बांध दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया था।