logo

पाकिस्तान बॉर्डर पर 10 करोड़ की ड्रग्स लेकर उड़ रहे ड्रोन पर बीएसएफ ने की फायरिंग

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार नशा तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं
 
पाकिस्तान बॉर्डर पर 10 करोड़ की ड्रग्स लेकर उड़ रहे ड्रोन पर बीएसएफ ने की फायरिंग

Mhara Hariyana News, Bikenar
राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार नशा तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं। तस्कर ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। बीकानेर से लगते बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने तस्करों की ऐसी एक और कोशिश को नाकाम कर दिया है। तीन महीने में तीसरी बॉर्डर एरिया पर फायरिंग हुई है।


तीन किलो हेरोइन मिली
मंगलवार सुबह जवानों ने फायरिंग कर ऐसे एक ड्रोन को नष्ट किया है। इस ड्रोन से करीब तीन किलो हेरोइन मिली है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब दस करोड़ रुपए बताई जा रही है। 
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों बीएसएफ को इनपुट मिला था कि पाकिस्तान की ओर से भारत में ड्रोन से ड्रग्स पहुंचाई जा रही है। इसी कारण पश्चिमी राजस्थान के बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई।

 

सुबह नजर आया ड्रोन
मंगलवार सुबह के.के. टीबा पोस्ट पर तड़के जवान चौकसी कर रहे थे। इसी दौरान एक ड्रोन नजर आया, जिसे फायरिंग करके नष्ट किया गया। फिलहाल एजेंसी ने पूरे एरिया को सीज कर दिया। 
बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ भी मौके पर पहुंचे हैं। आसपास के एरिया में जांच की जा रही है।

पहले भी तस्करी का प्रयास
ये पहला मौका नहीं है, जब इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से ऐसी हरकत की गई है। इससे पहले भी ड्रग्स कंसाइनमेंट भेजे जा चुके हैं, ऐसे पैडलर्स को पहले भी पकड़ा गया है। 
करीब दो महीने पहले ही पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी करके भारत में बेचने वाले एक तस्कर को बीकानेर की खाजूवाला पुलिस ने पकड़ा था।

इससे पहले भी बीएसएफ़ को गश्त के दौरान 10 करोड़ रुपए की हेरोइन मिली थी। बीकानेर-श्रीगंगानगर वाले बॉर्डर एरिया में बीएसएफ की ओर से तीन महीने में तीसरी बार फायरिंग हुई है। दरअसल, जनवरी महीने में पाक सैनिकों ने दो घुसपैठियों को भारत के अंदर घुसाने की कोशिश में फायरिंग की थी जिसके जवाब में बीएसएफ की ओर से फायरिंग की गई और दोनों घुसपैठियों को वापस खदेड़ दिया गया। इससे पहले दिसंबर में श्रीगंगागर के अनूपगढ़ सेक्टर में एक ड्रोन पर फायरिंग की गई थी।

 

पंजाब बॉर्डर पर सख्ती, राजस्थान को टारगेट कर रहे
पंजाब बॉर्डर पर लाइटिंग व सख्ती के चलते अब तस्कर पश्चिमी राजस्थान के रास्ते आने शुरू हो गए हैं। ऐसे में राजस्थान में बॉर्डर पर सक्रियता बढ़ गई है।  बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने पिछले एक सप्ताह से बीकानेर सेक्टर में सख्ती के निर्देश दिए हुए हैं। जगह-जगह दबिश भी दी जा रही है। 
उन्होंने बताया कि 10-15 राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान तस्करों को भी पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भागने में कामयाब रहे। 

जांच के दौरान अब पुलिस ने दो युवकों को राउंड अप किया है जिनसे बीएसएफ सहित अन्य एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी। सिंह ने बताया कि जवानों की सूझबूझ के कारण ये तस्करी रोकी गई है।