logo

चालक की झपकी से डिवाइडर से टकराई बस, 2 की मौत

 
चालक की झपकी से डिवाइडर से टकराई बस, 2 की मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Bharatpur
शनिवार अल सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरी स्लीपर बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई थी, हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

भरतपुर के भुसावर थाना इलाके में नेशनल हाईवे-21 स्थित खेड़ली मोड़ चौकी पर हादसा सुबह 4 बजे हुआ। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। वहीं घायलों को हाईवे सेफ्टी एम्बुलेंस की मदद से महुआ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जबकि शवों के पोस्टमार्टम करवा शवगृह में रखवाया गया है।

आगरा से जयपुर जा रही थी बस
बताया जा रहा है कि स्लीपर बस आगरा से जयपुर जा रही थी, इसमें 40 सवारियां सवार थी। खेड़ली मोड़ के पास आते ही ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई।
 ऐसे में बस अनियंत्रित हो गई और सीधी डिवाइडर से टकरा गई। हादसा अचानक होने से बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई क्योंकि उन्हें हादसे का पता झटके से लगा।

मृतकों की शिनाख्त
इस हादसे में गौतम निवासी छतरपुर जिला मैनपुरी और वैभव निवासी नोएडा की मौके पर मौत हो गई। दोनों के शव भुसावर शवगृह में रखवाए गए हैं। 
वहीं परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है। हादसे में रिंकू (50) पत्नी चंद्रपाल जाटव निवासी हाथवन्न सुखाबाद फिरोजाबाद, गोलू शर्मा (21) पत्नी जिमिपाल फिरोजाबाद, मुन्ना (55) खां पुत्र मसीद खां निवासी कासगंज, अजहरुद्दीन खा (42) निवासी जयपुर गंभीर घायल है।

लंबे सफर में पूरी नींद नहीं ले पाते चालक

लंबे सफर की बसों में ऐसे हादसे होते हैं क्योंकि चालक पूरी नींद नहीं ले पाते। गंतव्य तक पहुंचने के लिए वे बिना आराम किए बस चलाते हैं।

घंटों की ड्राइविंग के बाद चालक के लिए आराम करना बहुत जरूरी है। ऐसा न करने से चालक को नींद की झपकी आ जाती है जिसका खामियाजा बस में बैठी सवारियों को भुगतना पड़ता है। इसीलिए शरीर को कुछ समय के लिए आराम देना बहुत जरूरी है।