logo

गहरी खाई में गिरी कार, चार युवकों की मौत

 
गहरी खाई में गिरी कार, चार युवकों की मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Simla
बिजमल नेरवा मार्ग पर नेरवा से पांच किलोमीटर दूर केदी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य को मामूली चोट आईं हैं। जानकारी के अनुसार कार एचपी 08बी 1998 कनाहाल से नेरवा की ओर आ रही थी। बाबली ढांक में अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर कार 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में अक्षय , आयु 18 वर्ष गांव भरटाओं, ऋतिक आयु 18 वर्ष गांव पवान, आशीष आयु 19 वर्ष गांव शिरीन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। 23 वर्षीय लक्की गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि एक अन्य सवार सौरभ निवासी ग्राम कनाहल को मामूली चोटें आईं हैं।

स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी व घायलों को खाई से निकाल कर सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया। जहां पर लक्की की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को दस दस हजार रुपये की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की गई है। एसडीपीओ चौपाल राजकुमार ने दुर्घटना की पुष्टी की है।

23 जनवरी को खाई में गाड़ी गिरने से हुई थी 5 की मौत
जम्मू कश्मीर में गहरी खाई में मिनी बस गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी इस दौरान 15 यात्री घायल हो गए थे। हादसा जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बिलावर क्षेत्र के धानु पैरोल गांव के पास हुआ। हादसे के बारे में कठुआ के पुलिस नियंत्रण कक्ष ने जानकारी दी कि एक यात्री वाहन के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए हैं। 

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जैसे ही परिजनों को हादसे की जानकारी मिली उनका रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम परसा हुआ है। एक साथ चार जवान युवकों की मौत से हर कोई बेहाल है। हर घर में इस भयानक हादसे की चर्चा हो रही हैं।