logo

हरियाणा में साइबर ठगी के मामले बढ़े, कैथल के SP की फेक ID बनाकर ठग ने मांगे रुपए

Cases of cyber fraud increased in Haryana, thugs asked for money by making fake ID of SP of Kaithal
 
 
d
WhatsApp Group Join Now
साइबर ठग के खिलाफ एक्शन में पुलिस; DSP भी हो चुका शिकार

Mhara Hariyana News, KAithal, कैथल। हरियाणा में साइबर ठगों के द्वारा की जा रही ठगी की वारदातें लगातार बढ़ रही है। सरकार द्वारा जिलों में साइबर थाने खोले गए हैं इसके बावजूद आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। साइबर ठगी से जुड़े गिरोह के लोग अब आम आदमी के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं।

इसी कड़ी में कैथल में साइबर ठगों ने एसपी मकसूद अहमद SP Maqsood Ahmed  की फेक आईडी Fake ID बनाकर लोगों से पैसे की डिमांड की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले कलायत के डीएसपी सज्जन सिंह DSP Sajjan Singh का वॉट्सऐप पर फेक अकाउंट बनाकर रुपए हड़पे गए थे।


बताया गया गया है कि एसपी मकसूद अहमद SP Maqsood Ahmed की फेसबुक आईडी faceBook Id से फ़ोटो उठाकर इंस्टाग्राम Instagram की नई आईडी बनाई है। इसमें हूबहू इंस्टाग्राम instagram पर एसपी की तरफ से डाली गई फ़ोटो फेक आईडी पर डाली गई गई हैं। इस मामले में एसपी का कहना है कि उन्हें सूचना मिली है। इसके बाद अज्ञात की जांच शुरू कर दी गई है।

नकली आईडी Fake ID से मैसेज कर मांग रहा रुपए
एसपी की नकली आईडी बनाने के मामले में अज्ञात व्यक्ति एसपी Sp के नाम से रुपए मांग रहा है। इसमें नकली आईडी से अज्ञात बोला कि आपसे काम है। कुछ रुपयों की जरूरत है। आप रुपए दे दें, वह एक दिन बाद रुपए वापस कर देगा।

पहले DSP की फ़ोटो से मांगे थे रुपए
करीब एक महीने पहले ही कलायत के डीएसपी सज्जन सिंह की फोटो व्हाट्सएप पर लगा कर उनकी जान पहचान के एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये ठगे थे। अब पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को कस्टडी में लिया है।

लोगों को किया सचेत
एसपी मकसूद अहमद  SP Maqsood Ahmed ने उनकी इंस्टाग्राम instagram पर नकली आईडी बनाने को लेकर स्वयं जानकारी दी है। उसमें लिखा है कि किसी ने फेक आईडी बनाई है और वह अब रुपयों की मांग कर रहा है। इसलिए सचेत रहे। इस आईडी की रिपोर्ट करें।