logo

नोएडा में 24वीं मंजिल से गिरकर 12वीं के छात्र की मौत, पिता दुबई में प्रोफेसर तो मां एडवोकेट

 
12th class student dies after falling from 24th floor in Noida, father is a professor in Dubai and mother is an advocate

Mhara Hariyana News, Noida : बिसरख थाना क्षेत्र स्थित गौर सौंदर्यम Society में एक minor लड़के (17) की building की 24वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। Parnav गाजियबाद के जयपुरिया स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। Society के supervisor मामले की सूचना Police को दी। मौक पर पहुंची Police ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, छात्र Parnav अपनी मां और बहन के साथ रहता था। उसके पिता डॉ. अमर श्रीवास्तव IMT दुबई में प्रोफेसर हैं और उसकी मां एडवोकेट हैं। वहीं, बहन बीटेक की छात्रा है। ये लोग मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं। यहां एक Society में रहते हैं। Society के supervisor ने मंगलवार की सुबह 6:30 बजे Parnav की मौत की सूचना Police को Police को सूचना दी।

Police के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वहीं, परिजनों का कहना है कि Parnav अक्सर अपने दोस्तों से मिलने के लिए देर रात चोरी छुपे बालकनी के बंद रास्ते होते हुए बाहर चला जाता था। अंदेशा यह लगाया जा रहा है कि रात को लौटते समय उसका पैर फिसलने से यह हादसा हो गया।