logo

चोरी की Bike से फर्राटा भर रहे Constable, Social Media पर Viral हुआ Video, पीड़ित ने SP से लगाई गुहार

 
चोरी की Bike से फर्राटा भर रहे Constable, Social Media पर Viral हुआ Video, पीड़ित ने SP से लगाई गुहार

Mhara Hariyana News, Farrukhabad
फर्रुखाबाद जिले में चार वर्ष पहले चोरी हुई Bike से कमालगंज के Constable काफी समय से फर्राटा भर रहे हैं। Social Media पर Constable के Bike चलाते व पीड़ित की फरियाद के Video Viral होने से खलबली मच गई। हालांकि संवाद न्यूज एजेंसी Viral Video की पुष्टि नहीं करती है।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पखना के मजरा मदायन निवासी राघवेंद्र सिंह ने शनिवार को SP को प्रार्थना पत्र भेजा है। इसमें बताया कि 15 नवंबर 2019 को लोहिया महिला अस्पताल के बाहर खड़ी उसकी Bike चोरी हो गई थी। इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

विवेचक ने Bike नहीं बरामद होने पर मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। राघवेंद्र को जानकारी हुई कमालगंज थाने में तैनात Constable कैलाश बाबू उसकी चोरी की मोटर साइकिल काफी समय से चला रहे हैं। Social Media पर Constable के Bike चलाते हुए Video भी Viral हो गए।

पीड़ित ने SP को प्रार्थना पत्र दिया
जानकारी होने पर राघवेंद्र ने अपने परिचित को भेजकर थाने में खड़ी Bike को दिखवाया। पंजीयन प्रमाण पत्र और Bike का चेसिस नंबर एक होने पर पीड़ित ने SP को प्रार्थना पत्र दिया। हैरत की बात है कि Bike पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्ले,  तो छोड़ो नंबर भी नहीं पड़ा है।

Constable कैलाश बाबू का कुछ भी कहने से इनकार
पुलिस प्रतिदिन वाहन चेकिंग कर आम जनता को यातायात के नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाती है। खुद पर कोई नियम लागू नहीं करती है। Constable कैलाश बाबू ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने थाने पहुंचकर Constable से मामले की जानकारी की।

Bike को थाने में मंगवाकर खड़ी करवाया
सीओ ने बताया कि विगत तीन जून को यह Bike महरूपुर रावी में लावारिस हालत में खड़ी पाई गई थी। थाने में स्थान न होने के कारण उसे खुदागंज चौकी पर खड़ा करा दिया गया था। थाने में सफाई होने के बाद चौकी से Bike को थाने मंगवाकर खड़ी करवा दिया गया है।