logo

सद्दाम गैंग के साथ मजबूती से जुड़ा था यूपी Police का Constable शमीम, Farhad के साथ भी Photo वायरल

 
सद्दाम गैंग के साथ मजबूती से जुड़ा था यूपी Police का Constable शमीम, Farhad के साथ भी Photo वायरल
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Bareilly
बरेली जेल में बंद रहे अशरफ की सद्दाम और उसका गैंग अवैध रूप से मदद कर रहा था। Constable शमीम के कुछ और Photo वायरल हो रहे हैं। इनमें वह Farhad के साथ खड़ा नजर आ रहा है जो सद्दाम से दोस्ती में जेल जा चुका है। 
इससे पहले फुरकान व लल्ला गद्दी के साथ सद्दाम की मौजूदगी में जन्मदिन पार्टी का Video वायरल हुआ था। SP सिटी ने जांच पूरी कर ली है, SSP Constable को निलंबित कर सकते है।

प्रयागराज में हुए Umespal हत्याकांड में अशरफ की भूमिका सामने आने के बाद सद्दाम और उसके गैंग पर Police ने शिकंजा कसा था। सद्दाम बारादरी के खुशबू एन्क्लेव में रहकर गैंग संचालित करता था और अशरफ की उसके गुर्गों से अवैध मुलाकातें कराता था। सद्दाम के साथी लल्ला गद्दी, फुरकान, Farhad उर्फ गुड्डू आदि को जेल भेजा जा चुका है। 

कुछ दिन पहले नाजिश उस्मानी के जन्मदिन की पार्टी का Video वायरल हुआ था। वायरल Video में लल्ला गद्दी, फुरकान, सद्दाम और बहेड़ी थाने का Constable शमीम केक खाते और मस्ती करते दिख रहे हैं। यह Video फुरकान ने ही बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था। 

बिथरी चैनपुर थाने में जब सद्दाम और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज हुआ तो फुरकान ने यह Video हटा दिया लेकिन तब तक यह Video कई लोगों तक पहुंच चुका था। Video वायरल होने के बाद उसमें दिख रहे Constable शमीम पर जांच बैठा दी गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि Constable शमीम अक्सर सद्दाम और उसके गैंग के लोगों के साथ पार्टी और मस्ती करता था। 

एसआईटी ने इज्जतनगर क्षेत्र निवासी सद्दाम के गुर्गे Farhad उर्फ गुड्डू को अशरफ की मदद और उसकी गुर्गों से मुलाकात कराने में जेल भेजा था। अब Constable शमीम की Farhad उर्फ गुड्डू के साथ सेल्फी वायरल हो रही है। यह सेल्फी खुद शमीम ने ली है। सेल्फी को गुड्डू ने सोशल मीडिया पर डाला था।
 
सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं जिसमें लल्ला गद्दी, फुरकान और Farhad साथ नजर आ रहे हैं। Video और तस्वीरें सामने आने के बाद यह साफ हो गया है की सद्दाम गैंग से जुडे़ लोगों के Constable शमीम से मधुर संबंध थे।
 
राजनीतिक संरक्षण में करते थे अशरफ की मदद
बरेली जेल में बंद रहे अशरफ की मदद करने के आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था। सद्दाम और उसके गुर्गे लल्ला गद्दी, फुरकान और Farhad उर्फ गुड्डू का राजनीतिक कनेक्शन सामने आया है। 
यह सभी लोग एक राजनीतिक दल से जुड़े थे। उसी की आड़ में यह अशरफ की मदद करते थे। जिस नाजिश के जन्मदिन की पार्टी का Video वायरल हुआ है वह रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की छात्रसंघ राजनीति में सक्रिय था।