ममेरे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर मासूम को मार डाला, deadbody बोरे में भरकर नहर में फेंका
Mhara Hariyana News, devaria
devaria जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के devaria बुद्धू खां गांव में ननिहाल में रह कर पढ़ाई कर रहे मासूम की रविवार रात में उसके ममेरे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर गला कस कर murder कर दी।
इसके बाद उन्होंने deadbody को बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया। Police ने सोमवार भोर में deadbody को बरामद कर लिया। केस दर्ज कर दोनों murderरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। murder की वजह Aryan के मामा और उनके पट्टीदार के बीच जमीन को लेकर रंजिश बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के रहने वाले नंदी विश्वकर्मा का बड़ा बेटा Aryan (10) अपने मामा बैजू विश्वकर्मा के घर रहकर पढ़ाई करता था। वह कक्षा तीन का छात्र था। बैजू के अनुसार Aryan रविवार शाम दरवाजे पर खेल रहा था।
तभी पट्टीदारी का ममेरा भाई Ajit विश्वकर्मा उसे बहला फुसलाकर चौराहा पर ले गया। वहां कुछ खिलाने के बाद Auto से डुमरी की तरफ ले कर चला गया।
अंधेरा होने तक Aryan लौट कर नहीं आया तो Ajit से पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसने Aryan को डुमरी चौराहे से घर के लिए भेज दिया था, जबकि खुद एक दोस्त के पास रुक गया था। इसके बाद मामा का परिवार Aryan की तलाश करने लगा। Ajit भी ढूंढने में जुटा रहा।
Aryan नहीं मिला तो उसके मामा को Ajit पर संदेह हुआ। देर रात वे गुमशुदगी लिखवाने के बहाने Ajit को साथ लेकर थाने पहुंचे। घटनाक्रम की जानकारी के बाद Police ने कड़ाई से पूछताछ की तो Ajit ने सच्चाई उगल दी।