Creta गाड़ी ने लोगों को रौंदा, महिला की मौत, 3 घायल, मिर्गी का दौरा पड़ने से हादसा

Mhara Hariyana News, Jalandar
जलंधर शहर के सोढल रोड पर प्रीत नगर में देर रात हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बच्ची गंभीर घायल हो गए। Creta गाड़ी ने रात को अपने डॉग के साथ सैर कर रहे व्यक्ति को भी हिट किया। इसमें डॉग की भी मौत हो गई। पुलिस ने अनुसार हादसा Creta ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण हुआ।
पुलिस ने Creta गाड़ी के ड्राइवर सुनील अरोड़ा निवासी कैलाश नगर को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मेडिकल करवाया जा रहा है। सुनील अरोड़ा की दादा कॉलोनी में फैक्ट्री है।
हादसे में मारी गई महिला वंदना न्यू हरगोबिंद नगर की रहने वाली थी और बाइक पर अपने पति रोहित छाबड़ा और बेटी खुशी के साथ रात को डिनर के बाद बाहर घूमने निकली थी।
खड़ी कार को हिट करने के बाद रुकी Creta
प्रीत नगर में दुकान चलाने वाले राजीव कुमार ने बताया कि Creta नंबर पीबी-08डीजेड-1520 इतनी तेजी से आई कि पहले उसने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, एक कुत्ते को कुचला, उसके बाद दुकान के पिल्लर को टक्कर मारी, लेकिन Creta फिर भी नहीं रुकी। इसके बाद Creta चालक ने दुकान के बाहर खड़ी उनकी कार को टक्कर मारी तो Creta रुकी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जोरदार धमाका हुआ। गाड़ी के एयरबैग तक खुल गए। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत सेक्रेड हार्ट अस्पताल में ले गई। लोगों ने तुरंत Creta गाड़ी चला रहे सुनील अरोड़ा को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों का आरोप था कि चालक को दौरा नहीं पड़ा बल्कि उसने कोई नशा कर रखा था।
देर रात मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक केडी भंडारी
हादसे की सूचना मिलते ही देर रात नॉर्थ हलके के पूर्व भाजपा विधायक कृष्ण देव भंडारी भी मौके पर पहुंचे और फिर थाने में भी गए। उन्होंने कहा कि इस रोड पर तेज गति से वाहन चलाने का कोई मतलब ही नहीं बनता। व्यस्त रोड है कोई भी आगे आ सकता है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना उन्हें दुकानदार राजीव ने दी, जिनका हादसे में काफी नुकसान हुआ है।
लोगों का आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाब में मामले को दबाना चाहती है। पुलिस ने जिस Creta गाड़ी चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसे दिखा नहीं रही है। ज
बकि थाना प्रभारी ने कहा कि चालक को सेफ्टी के कारण दूसरे थाने में रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके ऊपर किसी तरह का कोई राजनीतिक दबाब नहीं है।
उन्होंने कहा कि मृतक महिला के परिजनों के बयानों के आधार पर जो भी कानूनी कार्रवाई बनती है कि वह की जाएगी। चालक का मेडिकल करवाया जा रहा है। उसमें साफ हो जाएगा कि उसने कोई नशा कर रखा था या फिर उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था।
रोहित के घर मातम में बदली खुशियां
रोहित के परिजनों ने बताया कि उनके घर में 17 अप्रैल को रोहित की बहन रितिका की शादी है। आजकल उनके घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं।
रात को शादी की तैयारियों पर चर्चा के बाद खाना खाकर रोहित उसकी पत्नी वंदना और बेटी खुशी घूमने के लिए निकले थे, लेकिन आगे वह हादसे का शिकार हो गए। घर की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।