logo

बेटी ने लिखी थी अपने अपहरण की स्क्रिप्ट, प्रेमी का आपराधिक रिकॉर्ड, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

 
बेटी ने लिखी थी अपने अपहरण की स्क्रिप्ट, प्रेमी का आपराधिक रिकॉर्ड, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

Mhara Hariyana News, Kanpur : कानपुर में बर्रा विश्वबैंक की रहने वाली छात्रा Hansika Verma (20) और उसके प्रेमी Raj Singh के खिलाफ police ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर पिता से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में Chargesheet दाखिल कर दी है। Chargesheet के मुताबिक युवती ने ही अपहरण की झूठी कहानी तैयार की।

साथ ही, पिता से रुपये वसूलने के बाद किसी और शहर में प्रेमी के साथ बसने का प्लान बनाया।  Hansika के ही Phone से सारे वीडियो बनाए गए और पिता को भेजे गए ताकि दबाव में आकर रुपये दे दें। चार अगस्त को घर से कोचिंग जाने के बहाने निकलने के बाद फरार हो गए।

साथ ही दोनों लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या होते हुए बस्ती गए और इस दौरान दो बार पिता को Phone करके फिरौती देने के लिए भावनात्मक दबाव बनाया। हालांकि इस बीच police पीछे-पीछे लगी रही और आखिरकार बस्ती रेलवे स्टेशन पर police ने दोनों को छह अगस्त की रात पकड़कर अपहरण की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया था।

कोर्ट मैरिज कर चुके थे दोनों
जांच में दोनों के कोर्ट मैरिज की बात भी सामने आई है। चूंकि माता-पिता अपनी पसंद की लड़के से शादी का दबाव बना रहे थे। वहीं, राज की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते घर वालों से बगावत नहीं कर पा रही थी। ऐसे में उसने प्रेमी के साथ मिलकर खुद के अपहरण के लिए सारा तानाबाना बुना ताकि रुपयों की परेशानी खत्म हो जाए और वह आराम की जिंदगी गुजार सके।

प्रेमी का मिला है आपराधिक रिकॉर्ड
युवक पर चोरी, लूट जैसे कई मामले दर्ज हैं। जांच में पता चला है कि राज के खिलाफ गोविंदनगर व बर्रा में कई केस दर्ज हैं। अपने बैंक खाते में पिता के डलवाए ढाई से तीन लाख रुपये भी उसने प्रेमी और अपने शौक पर खर्च कर दिए। बता दें दोनों की दोस्ती 2019 में इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी।

एफडी को तुड़वाकर खर्च कर चुकी थी
पढ़ाई-लिखाई में अच्छी Hansika को हाल ही में रुड़की के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला भी मिल गया था। बस फीस ही जमा होनी थी। Hansika फीस के लिए कहा तो पिता 2.21 लाख की वह एफडी तुड़वाने के लिए कहा, जो उन्होंने Hansika के नाम कर रखी थी। लेकिन वह तो इस एफडी को चुपचाप तुड़वाकर अपने प्रेमी और खुद पर खर्च कर चुकी थी।

प्रेमी के साथ अपहरण का कहानी बुनी
प्रेमी Raj Singh से उसने पैसे मांगे पर उसने इन्कार कर दिया। Hansika को जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अपराध का रास्ता चुना। प्रेमी राज के साथ मिलकर अपने ही अपहरण का कहानी बुनी और घर वालों से 10 लाख की फिरौती के लिए Phone कर दिया। पिता ने उसी दिन शुक्रवार को बर्रा थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।

पिता ने कर लिया था पैसे का इंतजाम
वाहन धुलाई केंद्र चलाने वाले नरेंद्र कुमार साथ ही रुपयों का इंतजाम करने में भी लग गए। गांव गए और किसी तरह पांच लाख रुपये का इंतजाम भी कर लिया। रविवार को Hansika ने अपनी तीसरी और आखिरी कॉल में पांच लाख रुपये अपने खाते में भेजने के लिए कहा था। भोलेभाले पिता उसके खाते में पैसा भेजते।

वॉयस चेंजर एप की मदद से करता था कॉल
राज ने police को बताया कि वह Hansika के पिता से बात करता था तो वॉयस चेंजर का इस्तेमाल करता था। दोनों के संबंधों की जानकारी Hansika के माता-पिता को नहीं थी। सिर्फ Hansika का छोटा भाई ही राज से दो-तीन बार मिला था। राज ने यह भी कहा कि भले ही उसे जेल भेज दिया जाए, लेकिन वह Hansika का साथ कभी नहीं छोड़ेगा।

Hansika के खाते में मंगवाना चाहते थे रकम
police के अनुसार दोनों लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। पहले लखनऊ गए। वहां एटीएम से एक हजार रुपये निकाले। इसके बाद गोंडा, अयोध्या और फिर बस्ती पहुंचे। वह बस अपनी लोकेशन बदल रहे थे। 
फिरौती की रकम को Hansika के बैंक खाते में मांगी गई। डीसीपी के अनुसार मई में रजिस्टर्ड मैरिज करने के बाद दोनों ने इस प्लान पर काम शुरू कर दिया था।

लूट और चोरी में राज जा चुका जेल
police के अनुसार राज 2020 में गोविंदनगर थाने से लूट के मामले में जेल भेजा जा चुका है। इसके पहले उसने अपने हिस्ट्रीशीटर भाई के साथ मिलकर पनकी की एक फैक्टरी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस घटना में भी दोनों भाइयों ने फैक्टरी मालिक और police को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी रची थी।