रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, लड़की के हाथ बंधे थे, रिश्ते में दोनों भाई-बहन

Mhara Hariyana News, Unao
उन्नाव में सुबह गंगा घाट रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर युवक-युवती के शव मिले हैं। लड़की के हाथ कपड़े से बंधे थे, उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं जबकि लड़के का शव 10 फीट दूर आगे पड़ा था।
दूसरे ट्रैक से गुजर रहे मालगाड़ी के ड्राइवर ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
युवक-युवती में चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस का कहना है कि युवक राजबहादुर कानपुर के इंदलपुर पोस्ट पचौर गांव का तो युवती शिवाली कानपुर देहात के हथकुड़वा बैरी गांव की रहने वाली थी। रिश्ते में दोनों फुफेरे-ममरे भाई-बहन थे।
दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को लग गई थी और दोनों के परिवार रिश्ते के खिलाफ थे। रविवार शाम को दोनों घर से निकले थे। पुलिस मामले की आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
युवक राजबहादुर सटरिंग का काम करता था। वहीं युवती ने 12वीं तक पढ़ाई की थी अब वह घर पर ही रहती है।
दोनों के बीच लगभग दो साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिजन इस बात नाराज थे। वे राजी नहीं थे। ये लोग रविवार शाम को घर से निकले थे इसके बाद सोमवार सुबह इनके शव रेलवे ट्रैक पर मिले हैं।
मगरवारा रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे कानपुर से लखनऊ जा रही मालगाड़ी के चालक आरके चौधरी ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद तत्काल आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
लड़की हरी शर्ट और काली पैंट पहने थी
पुलिस के मुताबिक, युवक ने नीला लोवर, नीली टीशर्ट, हाथ में चूड़ा पहना था जबकि युवती ने हरी शर्ट, काली पैंट और व्हाइट कलर के जूते पहने थे। उसके पास लाल रंग का दुपट्टा भी था।
युवक-युवती के शवों के बीच की दूरी करीब 10 फीट थी। वहीं पास में दो मोबाइल फोन और एक कानपुर नंबर की डिस्कवर बाइक बरामद हुई है।
ट्रेन से फेंके जाने की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने जब युवती का शव देखा, तो उसके दोनों हाथ एक कपड़े से बंधे हुए थे। इससे आशंका जताई है कि चलती ट्रेन से किसी ने दोनों को फेंक दिया है।
कुछ दूरी पर मिली बाइक, दो मोबाइल मिले
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे करीब तीन सौ मीटर दूर एक कानपुर नंबर की डिस्कवर बाइक मिली है। वहीं शव से करीब 50 मीटर दूर एक बैग मिला है, जिसमें एक शर्ट है और दो छोटे मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
मोबाइल और बाइक नंबर के आधार पर दोनों की शिनाख्त की गई है। युवक और युवती के परिजन उन्नाव पहुंचे चुके हैं। उन्होंने शवों की शिनाख्त कर ली है।
सीओ बोले- सुसाइड का मामला लग रहा
सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। दो मोबाइल बरामद हुए हैं। मोबाइल और बरामद बाइक से शवों की शिनाख्त हो गई है।
दोनों कानपुर के रहने वाले हैं, रिश्ते में युवक और युवती फुफेरे-ममेरे भाई बहन हैं। रविवार शाम को दोनों घर से निकले थे, दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।