logo

प्लास्टिक बैग में मिले महिला की लाश के सड़े-गले टुकड़े, पुलिस को शक- बेटी ने ही की हत्या

 
प्लास्टिक बैग में मिले महिला की लाश के सड़े-गले टुकड़े, पुलिस को शक- बेटी ने ही की हत्या

Mhara Hariyana News, Mumbai
मुंबई के लालबाग इलाके के एक अपार्टमेंट में 53 साल की महिला की सड़ी-गली लाश प्लास्टिक बैग में टुकड़ों में मिली है। महिला के भाई और भतीजे ने कुछ दिन पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कलाचौकी थाने में कराई थी।

शिकायत के बाद पुलिस तलाशी के लिए महिला के घर पहुंची थी, जहां उसकी लाश प्लास्टिक बैग में मिली। महिला के हाथ-पैर और शरीर के कुछ हिस्सों को काट दिया गया था। 
मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उसकी बेटी को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है।

शरीर के टुकड़े कर लाश छिपाने का ही दूसरा मामला
आफताब ने आरी से श्रद्धा के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे, फिर एक-एक कर जंगलों में फेंका
Mhara Hariyana News, New Delhi

चार माह पूर्व दिल्ली में भी दिल दहला देने वाले हत्याकांड का खुलासा हुआ था। 18 मई 2022 को लिव इन पार्टनर आफताब ने अपनी 26 साल की प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी। 
उसके शव को आरी से काटा। नया फ्रिज लाकर शरीर के टुकड़े रखे और बदबू दबाने के लिए रोज अगरबत्ती जलाई।

रात दो बजकर उठकर शव के टुकड़े ठिकाने लगाता था
आफताब 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक आता था। पुलिस ने जब आफताब को गिरफ्तार किया तो उसने श्रद्धा की हत्या की सनसनीखेज कहानी बताई। 

पुलिस के अनुसार आफताब ने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देखे थे। इसके बाद ही उसने श्रद्धा का मर्डर किया और आरी से काटकर उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए।

उसने बॉडी पार्ट्स को सुरक्षित रखने के लिए बाजार से एक बड़ा फ्रिज भी खरीदा। वह रोज कुछ टुकड़े फ्रिज से निकालता और जंगल में ठिकाने लगाने निकल पड़ता। 
यह सिलसिला 18 दिन तक चलता रहा। इतना ही नहीं, आफताब ने सबूत मिटाने के लिए गूगल पर खून साफ करने का तरीका भी सर्च किया था।

साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है डेक्स्टर
डेक्स्टर एक अमेरिकी क्राइम ड्रामा और साइकोलॉजिकल थ्रिलर शो है, जो 2006 से 2013 के बीच ऑनएयर हुआ। इसके 8 सीजन हैं। 
इस शो का मुख्य किरदार डेक्स्टर मॉर्गन दिन में पुलिस के लिए फोरेंसिक टेक्नीशियन के तौर पर काम करता है, जबकि रात को वह सीरियल किलर के तौर पर उन अपराधियों का मर्डर करता है जिन्होंने बर्बर अपराध किए, लेकिन कानून ने उन्हें सही सजा नहीं दी।