logo

दिल्ली पुलिस ने अवैध पिस्तौलों सहित राजस्थान की एसआइ को किया गिरफ्तार

पानीपत की रहने वाली, इंटरनेशनल रेसलर भी रह चुकी है नैना कैनवाल
 
 
o
WhatsApp Group Join Now
Mhara Hariyana News, Rohtak, रोहतक। रोहतक Rohtak में दिल्ली पुलिस ने रेड कर अवैध हथियारों के साथ राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कैनवाल को गिरफ्तार किया। नैना पानीपत Panipat के गांव सुताना Sutanaकी रहने वाली है। पुलिस ने हथियार बरामदगी के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

रेसलर रह चुकी है नैना, सात बार हरियाणा केसरी का अवार्ड जीता
आरोपी एसआइ नैना कैनवाल एक रेसलर रही हैं। उसे हरियाणा में सरकारी नौकरी नहीं मिली तो वह राजस्थान से खेलने लगी। जहां उसका पुलिस की वर्दी मिलने का सपना पूरा हुआ। नैना के सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों फॉलोअर्स हैं। वह  सात बार हरियाणा केसरी रह चुकी है। अवैध हथियारों के मामले में संलिप्तता पाए जाने के बाद अब राजस्थान पुलिस ने उसे निलंबित कर दिया है।


ये है सारा मामला
रोहतक की सनसिटी हाइट्स के फ्लैट में दो दिन पहले दिल्ली पुलिस Delhi Police की रेड हुई। पुलिस यहां वांटेड बदमाश सुमित नांदल Sumit nandal की लोकेशन ट्रेस करते हुए पहुंची। पुलिस के आने से कुछ घंटे पहले सुमित नांदल भाग चुका था। जब पुलिस ने घंटी बजाई तो एक महिला निकली। पुलिस को फ्लैट के दरवाजे पर देख घबरा गई। उसके हाथ में दो पिस्तौल थे, जो उसने नीचे फेंक दिए। पुलिस ने जांच की तो दोनों अवैध निकले। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया तो उसकी पहचान राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर नैना कैनवाल के रूप में हुई । नैना ने कहा कि वह डेढ़ साल से सुमित के संपर्क में थी। मगर उसे ये पता नहीं था कि वह दिल्ली पुलिस का वांटेड है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, 2021 में दिल्ली के मोहन गार्डन थाने में रोहतक के गांव बोहर निवासी सुमित नांदल के खिलाफ अपहरण और उगाही का मामला दर्ज हुआ था।

नैना कैनवाल के बारे में जानिए
बचपन से ही कुश्ती की खिलाड़ी रही : नैना का जन्म 2 फरवरी 1996 को हरियाणा के जिला पानीपत के गांव सुताना में किसान परिवार में पिता पूर्व सरपंच रामकरण व मां पूर्व सरपंच बाला देवी परिवार में हुआ। नैना बचपन से ही कुश्ती की खिलाड़ी रही है। पिता को पहलवानी का शौक, इसलिए कुश्ती खिलाड़ी बनी: नैना के मम्मी, पापा व भाई का सपना था कि खेल की बदौलत बेटी को अच्छी कामयाबी मिलेगी।