logo

दिल्ली में स्नैचिंग की वारदात: एएसआई अजय झा ने स्कूटी से भाग रहे चोरों को दबोचा, बहादूरी का वीडियो आया सामने

 
दिल्ली में स्नैचिंग की वारदात: एएसआई अजय झा ने स्कूटी से भाग रहे चोरों को दबोचा, बहादूरी का वीडियो आया सामने

Mhara Hariyana News, JaipurNew Delhi : 
Delhi में Crime को रोकने के लिए Police 24 घंटे नागरिकों के साथ रहती है। वहीं आपने Delhi Police के जवानों की बहादूरी के किस्से भी सुने होंगे। यहां हम ऐसे ही एक बहादूरी और चोरी की वारदात को विफल करने वाले ASI के बारे में बता रहे हैं। जिन्होंने मौके पर रहते हुए Snatching की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपों को पकड़ा है। 

Delhi Police ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक Video शेयर किया है। Video में आप देख सकते हैं कि Delhi Police कम्युनिकेशन में तैनात ASI Ajay Jha और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति दुकान की तरफ आते हैं। तभी थोड़ी देर बाद जैसे ही चोर-चोर का शोर मचता है तो वह दौड़े चले आते हैं। स्कूटी पर जा रहे दोनों चोरों को भागकर आते हैं और लात मारते हैं। 

जिसकी वजह से चोर मौके पर ही स्कूटी समेत नीचे गिर जाते हैं और वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से चोरों को पकड़ लेते हैं। ये दोनों चोर पीछे से स्कूटी पर Snatching की वारदात को अंजाम देकर आ रहे थे।

 तभी रास्ते में चोर-चोर का शोर मच जाता है और वहां मौके पर मौजूद Delhi Police कम्युनिकेशन में तैनात ASI Ajay Jha ने मॉडल टाउन बाजार में स्कूटी से भाग रहे स्नैचर्स को लात मार कर रोक देते हैं और Snatching की वारदात को विफल कर देते हैं। Delhi Police को अपने इस जवान पर गर्व है।