झुंझुनूं में पारिवारिक कलह के चलते बेटे ने की बाप की हत्या, घटनास्थल से पत्थर और कुल्हाड़ी बरामद
Mhara Hariyana News, jhunjhunu
झुंझुनूं जिले के खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र की बडाऊ पंचायत की कुम्हारों की ढाणी में सोमवार को एक बेटे ने पत्थर से वार कर अपने ही पिता की हत्या कर दी। फादर्स डे के अगले ही दिन हुई इस वारदात का मुख्य कारण घर में आए दिन होने वाला झगड़ा माना गया है, जिसको लेकर Police ने वारदात के आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मृतक के भाई रामनिवास ने Police को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई इंद्राज (55 साल) पुत्र भूराराम नंगली के रास्ते से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान जब वह घर से कुछ ही दूरी पर था, तो उसी के बेटे बलवेंद्र ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसके साथ हाथापाई करने लगा।
आपस में हुई हाथापाई के दौरान बेटे बलवेंद्र ने पास ही बनी दीवार से पत्थर उखाड़ कर अपने पिता इंद्राज का सिर फोड़ दिया। अगला इतना घातक और ज़ोर से था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इंद्राज का उसके परिवार के साथ काफी समय से झगड़ा चल रहा था, जिसको लेकर वह पिछले 6 महीने से ढाणी में अपने पुश्तैनी घर में अकेला रहता था। जबकि उसका बेटा और पत्नी खेत में मकान बनाकर रहते हैं।
मृतक इंद्राज सिंह के तीन बेटे और एक बेटी...
मृतक के भाई ने बताया कि साल 2012 में आपस में हुए झगड़े के बाद इंद्राज सिंह को थाने में बंद करवा दिया गया था, जिसके बाद उसकी बहन ने जमानत करवा कर वह अपने साथ टीबा बसई ले गई, जहां इंद्राज सिंह Pickup चला कर अपना गुजारा करने लगा।
लेकिन Pickup चलाने के दौरान घाटा लगने पर वह Pickup को बेचकर चाय की दुकान पर काम करने लगा। इसके बाद जब साल 2018 में उसकी मां की मौत हुई, तो वह अपने गांव आया। तब रिश्तेदारों ने आपस में समझाइश कर परिवार के साथ रहने के लिए सहमत कर दिया।
वह पिछले कुछ माह से अकेले ही रह रहा था। मृतक इंद्राज सिंह के तीन बेटे हैं, इनमें सबसे बड़ा सूरज भिवानी में टाइल्स लगाने का काम करता है। दूसरे नंबर का आरोपी बलवेंद्र बड़ाऊ में बाइक और टू व्हीलर रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। जबकि छोटा बेटा बलवान जयपुर में निजी कंपनी में काम करता है। मृतक के एक लड़की आशा है, जो शादीशुदा है। मृतक इंद्राज सिंह खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा करता था।
एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचे
हत्या की वारदात की सूचना पर डीएसपी हजारीलाल खटाना, थानाधिकारी अजय सिंह मय Police जाब्ता के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल का मौका मुआयना करवाया गया।
घटनास्थल से पत्थर और कुल्हाड़ी बरामद
Police ने घटनास्थल से एक बड़ा पत्थर और एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है। थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की रिपोर्ट पर बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। Police की ओर से राजकीय अजीत अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है और जल्द ही प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।