logo

देर रात फरीदाबाद में डंपर ने मारी कार को जबरदस्त टक्कर, छह दोस्तों की मौत

 
देर रात फरीदाबाद में डंपर ने मारी कार को जबरदस्त टक्कर, छह दोस्तों की मौत
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, faridabad
गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर डंपर व ऑल्टो कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार छह युवकों की मौत हो गई और सभी पलवल के रहने वाले थे और वीरवार देर रात गुरुग्राम से फरीदाबाद आ रहे थे।

मांगर चौकी के पास डंपर और कार की भिड़ंत हुई और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर बीके अस्पताल भिजवा दिए हैं।

जानकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले सभी युवकों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई गई है। मृतकों की पहचान पुतिन, जतिन, आकाश, संदीप, बलजीत व विशाल निवासी पलवल के रूप में हुई है।

युवक एच आर 30 जी 6661 नंबर की ऑल्टो कार में सवार थे। राजस्थान नंबर के डंपर ने युवकों की कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने कार व डंपर को कब्जे में ले लिया है।

चालक मौका पाकर फरार हो गया। मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। दोपहर में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

डीसीएम ने बाइक को 10 किमी घसीटा, दो छात्रों की मौत
Mhara Hariyana News, Kanpur

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दिल्ली के कंझावला जैसा मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को 10 किमी तक घसीटा।

हादसे में परीक्षा देने जा रहे दो छात्रों को मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जाम लगा दिया।

जानकारी के अनुसार, कस्बे के चौधरी टोला निवासी दो छात्र शुक्रवार सुबह हाईस्कूल की परीक्षा देने नव चेतना इंटर कॉलेज हिलौली जा रहे थे। दोनों छात्रों को तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंद दिया। मौके पर ही दोनों छात्रों की मौत हो गई।

मृतक छात्र करण चौधरी (15) और अमित कटियार (17) दोनों रामादेवी चौरसिया विद्यालय के छात्र थे। मौरावां पुलिस ने चालक को 10 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा। मृतक छात्रों के परिजन ट्रक ड्राइवर और ट्रक मालिक को बुलाने पर अड़े रहे।
उन्होंने मुख्य मार्ग मौरावां मोहनलालगंज को जाम कर दिया गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अजीत जयसवाल और क्षेत्राधिकारी पुरवा संतोष सिंह ने जाम खुलवाने का प्रयास किया।