इटावा हत्याकांड बड़ी बहन ने ही उतारा मासूम बहनों को मौत के घाट फावड़े से बेरहमी से काटा

Mhara Hariyana News, Etawah : Etawah जिले में बलरई थाना क्षेत्र के बहादुर गांव में बीती रात दो सगी बहनों की Murder के मामले में बड़ी बहन को Police ने गिरफ्तार किया है। साथ ही, आरोपी बहन के पास से कत्ल में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। घटना की सूचना पर Kanpur जोन के आईजी प्रशांत कुमार ने रात को ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में गंभीरता से जांच के आदेश दिए थे।
SSP Sanjay Kumar वर्मा ने बताया कि बच्चियों की Murder की गई है। घटनास्थल से Police और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए थे। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई थी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बड़ी बहन और तीन लड़कों से सख्ती से पूछताछ की गई थी।
इसमें बड़ी बहन ने घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। हालांकि Police ने अभी कहा है कि कुछ अर्मायादित हुआ था, जिस पर जघन्य कांड को किया गया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और बहन से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही कारणों को स्पष्ट किया जाएगा।
Police और फोरेंसिक टीम ने जुटाए थे साक्ष्य
बता दें कि जसवंतनगर के बहादुरपुर गांव में रविवार शाम दो मासूम बहनों की घर में घुसकर धारदार हथियार से गला काटकर Murder कर दी गई। सूचना पर गांव समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। एसपी सिटी, सीओ, थाना Police और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए थे।
जयवीर के तीन पुत्रियां और चार पुत्र हैं
बलरई थाना क्षेत्र के गांव निवासी पशुपालक जयवीर के तीन पुत्रियां और चार पुत्र हैं। बड़ा बेटा अनुज (19) मुंबई में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता है। बाकी जयवीर, उनकी पत्नी सुशीला देवी, तीन पुत्र सनोज (14), नंदकिशोर (12), कन्हैया (6) और बेटियां अंजली (18), सुरभि (7), रोशनी (6) गांव में रहते हैं।
घर पर ही थे तीनों छोटे बच्चे
रविवार दोपहर में सनोज और नंदकिशोर बकरियों को चराने जंगल की ओर चले गए थे। पति-पत्नी खेतों पर घास काटने गए थे। बड़ी बेटी अंजली और तीनों छोटे बच्चे कन्हैया, रोशनी और सुरभि घर पर ही थीं। शाम करीब पौने छह बजे अंजली पास में ही स्थित खेत से चारे के गट्ठर लेने चली गई।
अलग-अलग कमरों में पड़ी थीं लाश
इस बीच सनोज और नंदकिशोर भी बकरियां चराकर खेत पर लौट आए। वहां से तीनों साथ में ही घर आए, तो दोनों भाई हाथ मुंह धोने चले गए। वहीं अंजली छोटी बहनों को आवाज देकर ढूंढने लगी। आंगन में नहीं दिखने पर कमरे में गई तो दोनों बहनें अलग-अलग कमरों में खून से लथपथ पड़ी थीं।
फावड़े से किया Murder, घर में टिनशेड से बरामद
मासूम बहनों की Murder फांवड़ा से गर्दन काटकर की गई है। Police की जांच पड़ताल में घर के आंगन में ही पड़े टिनशेड से एक फावड़ा बरामद हुआ है। हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले ने फांवड़े को पूरा साफ करके रख दिया। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर फांवड़े को कब्जे में ले लिया है।