logo

घर से ले जाकर किसान का murder, deadbody गली में फेंकी

 
घर से ले जाकर किसान का murder, deadbody गली में फेंकी

Sonipat (हरियाणा) 
Sonipat के गोहाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना से किसान की घर से लेजाकर murder कर दी। बाद में उसका deadbody घर के बाहर गली में फेंक दी। हमलावरों ने किसान के बेटे और भाई से भी मारपीट की। 
गांव छपरा में रहने वाले बड़े बेटे ने बरोदा थाना police को शिकायत देकर छह लोगों के खिलाफ murder का case दर्ज करवाया है। police ने deadbody का Postmartam कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

मूलरूप से गांव छिछड़ाना फिलहाल छपरा निवासी अजीत ने बरोदा थाना बताया कि उनके पिता धनीराम (55), Maa व उनका छोटा भाई अजय पैतृक गांव में रहते हैं। मंगलवार सुबह नौ बजे गांव का बिल्लू उनके पिता को Hisar लेकर गया था। रात साढ़े 11 बजे गांव के Bhagat Singh, Pradeep, Naresh aka Nesha और दो अन्य युवक उनके पास आए और बताया कि उनके पिता को चोट लगी है।

वह Hisar के अस्पताल चले। रात अधिक होने के कारण उसने उनके साथ जाने से मना कर दिया। जब वह चले गए तो उसने फोन कॉल कर अपने भाई अजय को इसकी जानकारी दी। अजय ने बताया कि सहदेव, प्रदीप, नरेश उर्फ नेशी, बिल्लू और दो अन्य लोग सुबह ही पिता को साथ लेकर गए थे। साथ ही उन्होंने उससे व ताऊ प्यारे लाल के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

आरोपी देर रात उनके पिता को घर के बाहर गली में फेंककर भाग गए। जब वह सुबह गांव पहुंचा तो पिता गली में मृत मिले। उसने अपने भाई और ताऊ को कॉल कर उन्हें मौके पर बुलाया। जिसके बाद वारदात की सूचना बरोदा थाना police को दी गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची बरोदा थाना police ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और deadbody को नागरिक अस्पताल भिजवाया। police ने अजीत की शिकायत पर सहदेव, प्रदीप, नरेश उर्फ नेशी, बिल्लू और दो अज्ञात के खिलाफ murder और मारपीट का case दर्ज कर लिया है।

ग्रामीण की शादी कराने की रंजिश में murder का आरोप
अजय ने बताया कि उनके पिता ने बिल्लू के परिवार के एक युवक की Hisar के एक गांव की युवती से पांच-छह माह पहले शादी करवाई थी। पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा है। पत्नी अपने मायके गई हैं। 
इसी को लेकर आरोपी उनके पिता को परेशान कर रहे थे। अब उनकी murder कर दी। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

किसान के बेटे की शिकायत पर चार नामजद समेत छह के खिलाफ murder का case दर्ज कर लिया गया है। police मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपियों Arrest कर लिया जाएगा। -रमेश चंद्र, थाना प्रभारी, बरोदा।