logo

बेटे का Murder करके थाने पहुंचा पिता; बोला-मार दिया है, उठा लाओ

 
बेटे का Murder करके थाने पहुंचा पिता; बोला-मार दिया है, उठा लाओ

Mhara Hariyana News, Bharatpur
राजस्थान के Bharatpur में संपत्ति के लिए पिता ने अपने बेटे का Murder कर दिया। इसके बाद खुद थाने पहुंचा। Police को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चरी में रखवाया। मृतक की पत्नी ने मथुरा गेट थाना में सास-ससुर और उनके दूसरे बेटे के खिलाफ Murder करने के मामले में तहरीर दी है। Police पूरे मामले की जांच में जुटी है।

घटना मथुरा गेट थाना क्षेत्र के गुलाल कुंड की है। थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे सूचना मिली कि गुलाल कुंड निवासी Roadways से रिटायर्ड कर्मचारी लालाराम (65 वर्ष) ने पुत्र विपिन शर्मा (35) का गला दबाकर Murder कर दिया है। मौके पर पहुंचकर Police ने शव को कब्जे में लेकर आरबीएम Hospital की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतक की पत्नी ने थाना मथुरा गेट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

हमारा बंटवारा करा जाओ
पत्नी ममता देवी ने बताया कि Family में संपत्ति को लेकर चल रहे झगड़े की वजह से पति उसे व बच्चों 9 वर्षीय आयुष और 7 वर्षीय ह्रदय को करीब डेढ़ माह पहले मायके छोड़ आए थे। इस दौरान उनकी हर रोज आपस में फोन पर बात होती थी। शनिवार को भी फोन पर बात हुई थी। इस दौरान विपिन ने सास-ससुर से कहा था कि यहां आकर हमारा बंटवारा करा जाओ। 

जल्दी घर आओ, विपिन की मौत हो गई
बताया कि शनिवार रात को ससुर लालाराम ने पति विपिन के साथ मारपीट की। इसके बाद उन्हें फोन पर बताया कि उसको दो थप्पड़ लगाकर कमरे में बंद कर दिया है, सो रहा है। रविवार को सुबह ससुराल से फोन आया कि जल्दी घर आ जाओ, विपिन की मौत हो गई है। 

अस्थाई चिकित्साकर्मी के रूप में तैनात था
इसके बाद ममता अपने माता-पिता के साथ गुलाल कुंड स्थित घर पहुंचे। परिजन का कहना है कि पिता और पुत्रों के बीच जायदाद के बंटवारे को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था। आए दिन इसे लेकर झगड़ा होता था। विपिन अटलबंध स्थित सेटेलाइट Hospital में अस्थाई चिकित्साकर्मी के रूप में कार्यरत था। Police मामले की जांच में जुटी हुई है।