नारनौल के खोड हत्याकांड में Fauji की धमकी, Love Marriage के बाद हुई थी युवक की हत्या
Mhara Hariyana News, Narnaul
महेंद्रगढ़ के अटेली मंडी के गांव खोड़ में गांव की ही Love Marriage के बाद हुई युवक की हत्या के बाद भी परिवार को धमकियां मिल रही हैं। मृतक Deepak चौहान के भाई ने गांव के ही एक Fauji पर उन्हें प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी देने और परिवार के बारे में भला बुरा कहने का आरोप लगाया है। Police ने जयपुर में तैनात Fauji पर सद्भाव बिगाड़ने और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
कत्ल के बाद अब धमकियां
बता दें कि 1 माह पूर्व 28 मार्च को गांव खोड़ में एक युवक Deepak चौहान निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। उसने गांव की ही एक दूसरी बिरादरी की लड़की से झज्जर में Love Marriage किया था।
आरोप है कि लड़की के परिजनों ने पता चला तो युवक Deepak की अपहरण के बाद हत्या कर दी और शव राजस्थान के शाहपुर में फेंक दिया। हत्या के आरोप लड़की के भाई संजय तवर व अन्य परिजनों पर लगे।
हत्याकांड के बाद गांव खोड में कई दिनों तक माहौल तनाव पूर्ण रहा था। गांव में Police बल भी तैनात किया गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद गांव से Police बल हटा दिया गया था, लेकिन अब गांव के अशोक सिंह ने गांव के ही धर्मेंद्र नामक एक Fauji, जो इस समय जयपुर में तैनात है, पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
Fauji पर जताया परिवार ने शक
अशोक ने Police में दी शिकायत में बताया कि धर्मेंद्र Fauji उसको, उसके पापा और परिवार वालों को अपशब्द बोल रहा है। इसके अलावा परिवार के अन्य जनों को भी बार-बार धमकी दे रहा है।
शिकायत में कहा गया है कि Fauji स्वयं बोल रहा है कि उसने कत्ल बिल्कुल सही किया है। इससे उन्हें लगता है कि इस हत्याकांड में Fauji धर्मेंद्र भी शामिल है। इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
सद्भाव बिगाड़ने की धारा में केस दर्ज
शिकायत मिलने के बाद Police ने Fauji के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153a, 500 और 505 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि धारा 153A 'धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने और सद्भाव बिगाड़ने' के मामले में लगाई जाती है।