logo

उकलाना में जमीनी विवाद में झगड़ा, Police के सामने महिला ने गाड़ी पर बरसाए पत्थर, शीशे टूटे

 
उकलाना में जमीनी विवाद में झगड़ा, Police के सामने महिला ने गाड़ी पर बरसाए पत्थर, शीशे टूटे
WhatsApp Group Join Now

Mhara Hariyana News, Hisar
हिसार के उकलाना में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में शिकायतकर्ता की गाड़ी पर उसकी भाभी व भतीजे ने ईंटों से हमला कर दिया। उकलाना Police ने Kuldeep की शिकायत पर सुनीता, अंकित व Pardeep लोर पर मारपीट, साजिश रचने सहित 7 अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपियों ने Police के सामने ही गाड़ी पर पत्थर मारे, जिसकी वीडियो Police कर्मचारी ने बना ली। वीडियो में Police कर्मचारी महिला को रोक रहा है और महिला हाथ में पत्थर लिए गाड़ी पर मार रही है।

लितानी गांव के Kuldeep ने Police को शिकायत में बताया कि 24 मई को वह और उसकी पत्नी राजबाला अपने ढाई एकड़ खेत में बुआई करने के लिए गए हुए थे। वह जोगिंद्र के Tractor से खेत में बुआई करवा रहा था। कुछ ही देर में भाभी सुनीता व उसका लड़का अंकित आ गया। आरोपियों ने कहा कि वह तुम्हें गांव में नहीं घुसने देंगे, तुम खेत में कैसे घुस गए।

खेत में चल रहे Tractor का रास्ता रोककर बंद करवा दिया

आरोपियों ने खेत में चल रहे Tractor का रास्ता रोककर बंद करवा दिया। दोनों ने गंदी गंदी गालियां दी। इस पर डायल 112 पर कॉल करके Police को मौके पर बुला लिया। सुनीता ने Police की मौजूदगी में उसकी गाड़ी पर ईंट बरसाई। गाड़ी के शीशे बंद होने के कारण वह बच गया।

दामाद के उकसाने पर कर रहे
Kuldeep ने आरोप लगाया कि उसकी भाभी व भतीजा यह सब अपने दामाद Pardeep लोर निवासी भिवानी के कहने पर कर रहे हैं। Pardeep लोर मौजूदा समय में नारकोटिक्स ब्यूरो जयपुर में तैनात है। Kuldeep ने शिकायत में कहा कि गांव लितानी में उसकी पांच दुकानें हैं, जो कि सुनीता और अंकित की गुंडागर्दी के कारण खाली पड़ी हैं। उकलाना Police ने Kuldeep की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।