logo

करनाल में College के गेट पर फायरिंग, Police आते ही गंडासी-तलवारें छोड़कर भागे

 
करनाल में College के गेट पर फायरिंग, Police आते ही गंडासी-तलवारें छोड़कर भागे

Mhara Hariyana News, Karnal
करनाल स्थित पंडित चिरंजी लाल PG College के गेट पर एक युवक ने फायरिंग की। College में चुनाव होने की अफवाह के चलते कुछ हथियारबंद युवक College में घुस गए थे। जिससे College में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर Police की टीम मौके पर पहुंची और College से शरारती तत्वों को खदेड़ दिया।

College से काफी संख्या में तलवारें, गंडासी और डंडे बरामद

बताया गया है कि Police ने गोली चलाने वाले युवक को काबू कर लिया है। Police ने College से काफी संख्या में तलवारें, गंडासी और डंडे बरामद किए है। Police ने हथियारों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

College में चुनाव होने की अफवाह फैली
बुधवार को पंडित चिरंजी लाल College में चुनाव होने की अफवाह फैल गई। जैसे ही कुछ युवकों को इस बारे में पता चला तो वह हथियार लेकर College में पहुंच गए। गेट पर एक युवक ने फायरिंग की जिससे College में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना Police को दी गई। डायल 112 की टीम व थाना प्रभारी ललित कुमार मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने बुलेट बाइक जब्त की

Police ने College युवकों को तितर-बितर किया। Police ने जब College प्रबंधन से चुनाव होने के बारे में पता किया तो पता चला कि ऐसी कोई कॉल नहीं है। बाद में एक युवक काे Police ने काबू कर लिया। Police ने उसकी बुलेट बाइक को भी जब्त कर लिया है।

College से बरामद किए 25 के करीब हथियार
डायल 112 के इंचार्ज प्रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ शरारती युवक झगड़ा करने के लिए College में आए है। जिसके बाद सेक्टर-13 चौकी इंचार्ज व थाना प्रभारी ललित कुमार मौके पर पहुंचे और युवकों को College से तीतर-बीतर किया गया।

Police को मौके से 5-56 गंडासियां, कुछ तलवारें और डंडे बरामद किए है। CCTV की फुटेज खंगाली जा रही है।